'किसी अंतरराष्ट्रीय टीम में..', T20 विश्व कप टीम में इस खिलाड़ी के नहीं होने पर फारुख इंजीनियर ने कही तल्ख बात

भारत की टी20 विश्व कप 2021 टीम का ऐलान होने के बाद से लगातार पूर्व खिलाड़ियों और विशेषज्ञों के रिएक्शन आ रहे हैं। अब फारुख इंजीनियर ने अपनी राय का इजहार किया है।

Shikhar Dhawan
श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन।  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • भारत ने टी20 विश्व कप के लिए टीम घोषण कर दी है
  • भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री हुई
  • वहीं, कुछ क्रिकेटर जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेलेक्टर्स ने जब से टी20 विश्व कप 2021 टीम की घोषणा है, तब से लगातार पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों की प्रतिक्रियाएं आ रही है। कई लोग 15 सदस्यी टीम में कुछ नामों से आश्चर्यचकित हैं तो कइयों ने इसे परफेक्ट स्क्वाड बताया है। बता दें कि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की चार साल बाद सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी हुई है जबकि पूर्व कप्तान एमएस धोनी को टीम का मेंटोर नियुक्त किया गया। हालांकि, अश्विन की वापसी और लेग स्पिनर राहुल चाहर को शामिल करने के अलावा टीम से ओपनर शिखर धवन और युजवेंद्र चहल का नाम गायब रहे।

'सभी टॉप खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं'

धवन को टीम से बाहर किए जाने पर पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर खुश नहीं है और उन्होंने तल्ख बात कह दी। उनका कहना है कि धवन जैसे खिलाड़ी किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम में फिट हो सकते हैं। फारुख धवन के नहीं होने पर निराश जरूर हैं, लेकिन उनका मानना है कि भारत ने फिर भी अच्छी टीम चुनी है। उन्होंने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, 'ऐसा लगता है कि सभी टॉप खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं। सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्हें टीम में देखकर मैं वास्तव में खुश हूं। चाहर एक बहुत अच्छे गेंदबाज हैं। बुमराह हैं। मुझे लगता है कि रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा के साथ टीम का संतुलन अच्छा है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक अच्छी टीम है।'

'धवन के टीम में नहीं होने पर हैरान' 

इंजीनियर ने कहा, 'शिखर धवन के टीम में नहीं होने से मुझे हैरानी हो रही है। उन्हें बाहर कर दिया गया है। वह पहले भी वापस आए और शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन भारतीय सेलेक्टर्स के लिए यह बड़ी समस्या है कि धवन जैसे खिलाड़ियों को बाहर किया जा रहा है। यह एक बड़ी निराशा वाली बात है, क्योंकि वह एक बल्लेबाज के रूप में किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम में फिट हो सकते हैं। उन्होंने खुद को बार-बार साबित किया है और मुझे नहीं लगता कि उनके जैसे कैलिब खिलाड़ी को ट्रायल पर होना चाहिए।' 

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, 'लेकिन फिर आप किसे ड्रॉप करेंगे? केएल राहुल ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। वह शानदार है। मेरा मानना है कि राहुल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। रोहित शर्मा टॉप फॉर्म में हैं। धवन के नहीं होने के बावजूद फिर भी मुझे लगता है कि यह एक बहुत बेहतरीन टीम चुनी गई है। मुझे लगता है कि हमारे पास टी20 विश्व कप जीतने का पूरा मौका है।'

टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारत का स्क्वाड

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाई खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर