जब कोहली के आक्रामक रुख ने कचोटा ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर का दिल, सुनाई दिल की दास्तां 

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 18, 2020 | 16:46 IST

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के दौरान विराट कोहली का आक्रामक रवैया कंगारू कोच जस्टिन लैंगर को बुरी तरह कचोट रहा था। जानिए उन्हें उस दौरान कैसा लग रहा था।

virat Kohli Jaustin Langer
virat Kohli Jaustin Langer 

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि 2018-19 के भारत दौरे पर विराट कोहली के आक्रामक जश्न को देखकर उन्हें 'पंचिंग बैग' जैसा महसूस हुआ। उन्होंने क्रिकेट में छींटाकशी को लेकर 'दोहरे मानदंड' की भी बात कही। कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्राफी 3-1 से जीती जो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर श्रृंखला में उसकी पहली जीत थी। इसके बाद वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती जबकि टी20 श्रृंखला 1-1 से ड्रा रही।

लैंगर ने अमेजन की हाल ही में रिलीज डाक्यूमेंटरी सीरिज 'द टेस्ट' में कहा, 'मुझे याद है जब मुझे पंचिंग बैग जैसा महसूस हुआ। ऐसा लगा कि हमारे हाथ पीछे से बंधे हुए हैं।' उन्होंने अपने खिलाड़ियों को कोहली का मुकाबले करने के लिये कहा था लेकिन चेताया था कि छींटाकशी में सीमा नहीं लांघनी है। उन्होंने कहा, 'छींटाकशी और अपशब्द कहने में अंतर है। बदसलूकी के लिये कोई जगह नहीं है। हमें उसके साथ बदसलूकी नहीं करनी है।'

दूसरे टेस्ट के चौथे दिन कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन आपस में उलझ भी गए थे। पेन ने कहा, 'मुझे लगा कि बहुत ज्यादा हो रहा है। यही वजह है कि मैंने पलटकर जवाब दिया।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर