सिडनी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप के फाइनल में एंट्री कर ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया और इसके साथ ही भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई। भारतीय टीम ग्रुप ए में अपने सभी मुकाबले जीतकर टॉप पर रही थी इसका फायदा उसे मिला। भारतीय टीम 8 मार्च को मेलबर्न में खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका के बीच के विजेता से भिड़ेगी। यदि यह मैच भी बारिश की भेंच चढ़ जाता है तो दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी और खिताबी भिड़ंत भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी।
अच्छा होता अगर रिजर्व डे होता
टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने कहा, ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैच नहीं हो सका लेकिन इसके बारे में नियम हैं जिनका हमें पालन करना होगा। अगर अगली बार से ऐसे अहम मुकाबलों के लिए रिजर्व डे का प्रावधान हो तो अच्छा होगा।'
पहले से थे बारिश के लिए तैयार
उन्होंने आगे कहा, टूर्नामेंट के पहले दिन से हमें मालूम था कि हमें सभी मुकाबले जीतने होंगे यदि सेमीफाइनल नहीं हो पाएगा तो हमारे लिए मुश्किल हो जाएगी। ऐसी स्थिति में श्रेय टीम को जाता है कि जिसने अपने सारे मैच जीते। सभी खिलाड़ी लय में नजर आ रहे हैं जिसमें शेफाली और स्मृति शामिल हैं। दोनों ने हमें अच्छी शुरुआत दी जिसका फायदा हमें मिला।'
फॉर्म में वापसी की कर रहीं हैं कोशिश
हरमनप्रीत ने खुद के और मंधाना के फॉर्म के बारे में कहा, मैं और स्मृति नेट्स में ज्यादा समय गुजारने की कोशिश कर रहे हैं। हम अब ज्यादा सकारात्मक है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम दोनों बड़ी पारियां नहीं खेल सके। लेकिन बाकी के सदस्यों ने ऐसा किया। अंत में यह कुल मिलाकर टीम गेम है।
पहली बारी टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के बारे में उन्होंने कहा, पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में खेलना हमारे लिए बड़ी बात है। टीम के रूप में हम खिताबी मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। यदि उस दिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हैं तो हम अच्छी स्थिति में होंगे। हम इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों ने अच्छा किया है ऐसे में हम किसी भी टीम के बारे में नहीं सोच रहे हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल