मंगलवार (2 जून) से टेस्ट सीरीज का धमाल एक बार फिर शुरू हो जाएगा और ये लंबे समय तक जारी रहने वाला है। इंग्लैंड के दौरे पर मौजूद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम मंगलवार को मेजबान टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी। एक तरफ है विश्व टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड तो सामने है तीसरे नंबर की टीम इंग्लैंड। ये मुकाबला क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित व ऐतिहासिक मैदान माने जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।
इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम अपने मुख्य खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरने जा रही है। ऑलराउंडर्स बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर (दोनों चोट के कारण), मोइन अली, सैम कुरेन, विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर, गेंदबाज क्रिस वोक्स, और धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इन सभी को आईपीएल के बाद आराम दिया गया है। हालांकि ये खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं लेकिन इसकी उम्मीद कम ही होगी क्योंकि इंग्लैंड को इसके बाद भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
अगर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की बात करें तो उनको भी गेंदबाज की कमी खलेगी क्योंकि कीवी टीम के स्टार पेसर ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल से लौटने के बाद न्यूजीलैंड में अपने परिवार के साथ समय बिताने का फैसला किया है। हालांकि बोल्ट की गैर मौजूदगी के बावजूद न्यूजीलैंड टीम के पास गेंदबाजी में काफी विकल्प हैं। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि कौन से 5 खिलाड़ी ऐसे होंगे जो इस छोटी टेस्ट सीरीज में बड़ा धमाल मचा सकते हैं।
अब तक न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की जमीन पर 54 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 5 टेस्ट मैचों में उसकी जीत हासिल हुई है। इस 54 मुकाबलों में 19 मैच ड्रॉ हुए हैं जबकि 30 मुकाबलों में कीवी टीम को हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में बेशक कीवी टीम मजबूत नजर आ रही है लेकिन उनको इंग्लैंड की जमीन पर अपना इतिहास भूलना नहीं होगा।
इंग्लैंड टेस्ट टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जेम्स ब्रेसी, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉले, हसीब हमीद, सैम बिलिंग्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, क्रेग ओवर्टन, डोम सिबली, ओली स्टोन, मार्क वुड, ओली पोप और ओली रॉबिन्सन।
न्यूजीलैंड टेस्ट टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, रॉस टेलर, नील वेगनर, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), विल यंग, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, डग ब्रेसवेल, डेवन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और जैकब डफी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल