वापसी की तैयारी में जुटे शाकिब अल हसन, इस सीरीज में मिल सकता है मौका 

क्रिकेट
भाषा
Updated Aug 12, 2020 | 13:12 IST

Shakib Al Hasan's Return in International Cricket: बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर लगा प्रतिबंध जल्दी ही खत्म होने जा रहा है। वो इस सीरीज से बांग्लादेश की टीम में वापसी कर सकते हैं।

Shakib al hasan
शाकिब अल हसन   |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • 29 अक्टूबर को खत्म हो रहा है शाकिब अल हसन पर लगा 2 साल का प्रतिबंध
  • बुकी के संपर्क करने की नहीं दी थी आईसीसी या बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को सूचना
  • ऐसे में कोरोना के कहर के बाद उनकी टीम में होगी वापसी, इस सीरीज में मिल सकता है मौका

ढाका: भ्रष्ट संपर्क की जानकारी नहीं देने के लिए प्रतिबंध का सामना कर रहे बांग्लादेश के शीर्ष आलराउंडर शाकिब अल हसन के इस साल श्रीलंका दौरे के दौरान राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की संभावना है। शाकिब का प्रतिबंध 29 अक्टूबर को खत्म हो रहा है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान एक कथित भारतीय सट्टेबाज द्वारा भ्रष्ट संपर्क की जानकारी नहीं देने पर शाकिब को दो साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था जिसमें एक साल की सजा निलंबित थी।

बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा लगभग तय है और कार्यक्रम को देखते हुए शाकिब तीन मैचों की प्रस्तावित टी20 श्रृंखला का हिस्सा हो सकते हैं। 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' ने बांग्लादेश के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो के हवाले से कहा, 'शाकिब का एक साल तक बाहर रहना टीम के बाकी खिलाड़ियों से अधिक अलग नहीं है जो छह से सात महीने से क्रिकेट से दूर हैं।'

उन्होंने कहा, 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि सभी खिलाड़ी फिट होंगे। बेशक फिटनेस स्तर को लेकर मानक मौजूद हैं जिन्हें उन्हें हासिल करना होगा। हमें शाकिब और अन्य खिलाड़ियों को मैच खेलने का मौका देना होगा।'

शाकिब के चयन से पहले हालांकि उनकी फिटनेस पर विचार किया जाएगा। कोच ने कहा, 'किसी भी तरह का क्रिकेट खेले बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल है। मुझे लगता है कि हमें उसे कुछ मैच खेलने का मौका देना होगा। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है इसलिए मुझे यकीन है कि वह जल्द ही लय हासिल कर लेगा लेकिन फिटनेस सबसे महत्वपूर्ण चीज है।'

खबरों के अनुसार श्रीलंका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन डिसिल्वा ने कहा है कि दोनों बोर्ड के बीच बांग्लादेश के रवाना होने की तारीख पर सहमति बन गई है जो 24 सितंबर तय की गई है। दोनों बोर्ड हालांकि अब भी दो या तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला को लेकर चर्चा कर रहे हैं क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुरुआती कार्यक्रम में तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला को शामिल करने का आग्रह किया था।


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर