भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, दोस्त की जिंदगी बचाने के लिए ट्रैफिक पुुलिस का किया शुक्रिया

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 17, 2021 | 20:49 IST

Sachin Tendulkar says thanks to traffic policemen: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की सराहना करते हुए उनको शुक्रिया कहा है। इसकी वजह रही सचिन के दोस्त की जान बचाना।

SACHIN TENDULKAR
सचिन तेंदुलकर  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • सचिन तेंदुलकर ने ट्रैफिक पुलिस की सराहना की, शुक्रिया कहा
  • ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बचाई सचिन तेंदुलकर के दोस्त की जान
  • भावुक सचिन तेंदुलकर ने एक खास संदेश लिखा

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर अपना मानवीय पक्ष दिखाते हुए दुर्घटना में घायल हुए दोस्त की जिंदगी बचाने वाले यातायात पुलिसकर्मी से मुलाकात की और कर्तव्य से परे जाकर काम करने के लिए सराहना की। दाएं हाथ के पूर्व महान बल्लेबाज ने ट्विटर पर यातायात पुलिस की सराहना की और एक विस्तृत लेख साझा किया। उन्होंने इसका शीर्षक ‘ऐसे लोगों की वजह से दुनिया एक खूबसूरत जगह है...’ दिया है।

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘‘कुछ दिनों पहले मेरे करीबी दोस्त के साथ एक गंभीर दुर्घटना हुई। भगवान की कृपा से वह अब बेहतर है। यह हालांकि यातायात पुलिस के एक कर्मी से समय पर मिली मदद की वजह से संभव हुआ।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘उसने (यातायात पुलिसकर्मी) समझदारी दिखाते हुए दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत एक ऑटो से अस्पताल ले गया। उसने इस दौरान यह सुनिश्चित किया कि गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त उसकी रीढ़ को और ज्यादा नुकसान नहीं हो।’’

ये भी पढ़ेंः राहुल द्रविड़ के बाद अब सचिन तेंदुलकर भी भारतीय क्रिकेट में देंगे योगदान, दादा ने दिए संकेत

तेंदुलकर ने कहा कि वह पुलिस वाले से मिले, और उनकी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं उनसे मिला और उनकी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। हमारे चारों ओर उनके जैसे कई लोग हैं - जो कर्तव्य से परे दूसरों की मदद करते है। ऐसे लोगों की वजह से दुनिया एक खूबसूरत जगह है। जनता को ऐसे सेवा करने वालो लोगों को धन्यवाद देने के लिए कुछ समय निकालना चाहिये।’’ भारत के पूर्व बल्लेबाज ने यातायात पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए आम लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर