क्राइस्टचर्च: पहले ही कई स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से जूझ रहे न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स ने शनिवार को खुलासा किया कि उन्हें आंत का कैंसर होने का पता चला है। क्रेन्स (51 वर्ष) की चार ‘ओपन हार्ट’ सर्जरी हो चुकी हैं। पांच महीने पहले आपरेशन के समय उन्हें ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ के कारण लकवा मार गया था। वह यूनिवर्सिटी ऑफ कैनबरा हास्पिटल में विशेष ‘रिहैबिलिटेशन’ सुविधा में रह रहे थे।
पहले दौर में खत्म हो जाएगा कैंसर
न्यूजीलैंड के लिये 1989 से 2006 के बीच 62 टेस्ट और 215 वनडे खेल चुके क्रेन्स ने सोशल मीडिया पर कहा, 'अभी एक और लड़ाई, लेकिन उम्मीद है कि यह आसान ‘अपर कट‘ है और पहले ही दौर में खत्म हो जायेगी। मुझे कल बताया गया था कि मुझे आंत का कैंसर है। मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था।'
उन्होंने कहा, 'इसलिये मैं सर्जन और विशेषज्ञों से एक और दौर की बातचीत की तैयारी कर रहा हूं और मैं याद रख रहा हूं कि मैं कितना भाग्यशाली हूं कि मैं यहां हूं।'
ये भी पढ़ें: हार्ट सर्जरी के बाद क्रिस क्रेन्स के पैर हुए पैरालाइज्ड, जानिए कैसा है उनकी तबीयत का हाल
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल