वसीम अकरम का वनडे क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान- इसे अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर से हटा दिया जाए

Wasim Akram on ODI Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने कहा है कि वनडे क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर से हटा देना चाहिए।

Wasim Akram
वसीम अकरम  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • वनडे क्रिकेट पर वसीम अकरम का बड़ा बयान
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर से वनडे क्रिकेट को हटा देना चाहिएः अकरम
  • बेन स्टोक्स के संन्यास के बाद छिड़ी वनडे क्रिकेट को लेकर बहस

जब से इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, तब से लगातार 50 ओवर प्रारूप को लेकर क्रिकेट जगत में नई बहस छिड़ी हुई है। कई दिग्गजों का मानना है कि वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता घटी है। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने तो ये तक कह दिया है कि वनडे क्रिकेट को अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर से हटा देना चाहिए।

वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर से हटाने के साथ-साथ इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के 50 ओवर के मैचों से संन्यास लेने के फैसले पर भी बयान दिया। उन्होंने स्टोक्स के फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि तीनों प्रारूपों में खेलना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं रहा है।

अकरम ने वॉनी और टफर्स क्रिकेट क्लब पॉडकास्ट पर कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि एकदिवसीय क्रिकेट को खत्म करने पर विचार किया जाए। भारत, पाकिस्तान विशेष रूप से, श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका वनडे क्रिकेट में स्टेडियम में लोगों की संख्या कम होने लगी है।"

ये भी पढ़िएः प्रज्ञान ओझा ने भी स्टोक्स के संन्यास और वनडे क्रिकेट को लेकर बयान दिया है

स्टोक्स के वनडे मैचों से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए अकरम ने टिप्पणी की, "उनका यह फैसला करना कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, काफी दुखद है लेकिन मैं उनसे सहमत हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "टी20 काफी आसान है, क्योंकि चार घंटे में मैच खत्म हो जाता है। दुनिया भर की लीगों में बहुत अधिक पैसा लगाया जा रहा है। मुझे लगता है कि टी20 या टेस्ट क्रिकेट यह आधुनिक क्रिकेट का हिस्सा है। वहीं, वनडे क्रिकेट का हाल बुरा होना वाला है।" अकरम का अभी भी मानना है कि टेस्ट क्रिकेट खेल का सबसे प्रमुख प्रारूप है क्योंकि यह वह खेल है, जहां खेल के दिग्गज बनाए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर