नई दिल्लीः आज क्रिकेट जगत में वो पारी खेली गई थी जिसने एक ऐसे रिकॉर्ड की बराबरी की जो विशाल था। उस दिन के बाद से 50 साल बीत गए लेकिन कोई ना उस रिकॉर्ड की बराबरी कर सका और ना ही उसे तोड़ सका। ठीक 50 साल पहले 1971 में आज ही के दिन (5 मार्च) दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर माइक प्रॉक्टर ने वो कमाल किया था जिसे उनसे पहले सिर्फ दो दिग्गजों ने किया था।
माइक प्रॉक्टर ने 1971 में आज ही के दिन लगातार छठा प्रथम श्रेणी क्रिकेट शतक जड़ा था। लगातार छह सेंचुरी जड़ने का वो रिकॉर्ड उससे पहले सिर्फ महान सीबी फ्राई और ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज था। माइक प्रॉक्टर ने वेस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ खेलते हुए रोडेसिया की तरफ से लगातार छठा शतक जड़ा। उसके बाद से अब तक कोई वो कमाल दोहरा नहीं सका है।
कौन थे माइक प्रॉक्टर, कमाल का था प्रथम श्रेणी करियर
दक्षिण अफ्रीका के डरबन में जन्मे माइक प्रॉक्टर रोडेशिया की तरफ से खेलते हुए क्रिकेट स्टार बने। फिर 1967 में दक्षिण अफ्रीकी टीम में जगह हासिल की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सिर्फ तीन साल तक खेला जिस दौरान उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 226 रन बनाए और 41 विकेट लिए। लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेमिसाल था।
प्रॉक्टर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 401 मैच खेले जिस दौरान उनके बल्ले से 21936 रन निकले। उन्होंने इस दौरान 48 शतक और 109 अर्धशतक जड़ने के अलावा 1417 विकेट भी लिए।
आज माइक प्रॉक्टर 74 साल के हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम को कोचिंग भी दी। बाद में वो आईसीसी के एलीट मैच रेफरी पैनल के सदस्य बने लेकिन मैच रेफरी के रूप में वो कई बार विवादों में रहे।
सिडनी में 2007-08 के भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान वही मैच रेफरी थे जिन्होंने मैदान पर हुए एंड्रयू साइमंड्स के साथ हुए विवाद के बाद भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह पर प्रतिबंध लगाया था। साल 2008 में उन्होंने मैच रेफरी पद से इस्तीफा दे दिया था और फिर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की चयन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने लगे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल