IND vs SA: पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटिनी को नहीं लगता कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला जीत पायेगी जबकि महान क्रिकेटर एलेन डोनाल्ड को लगता है कि जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी घरेलू टीम की अनुभवहीन बल्लेबाजी की परीक्षा लेगी। पहला टेस्ट सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू होगा। भारत को इस बार दक्षिण अफ्रीका में पहली सफलता हासिल करने का दावेदार माना जा रहा है जिसे 2018 में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। उस टीम में अब संन्यास ले चुके एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस, हाशिम अमला, वर्नोन फिलैंडर और डेल स्टेन शामिल थे।
एनटिनी भारत के खिलाफ 2001 और 2006-07 घरेलू श्रृंखला में खेले थे। उन्होंने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारत का गेंदबाजी आक्रमण इस बार काफी अच्छा है लेकिन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अपनी घरेलू परिस्थितियों को बेहतर जानते हैं। मुझे लगता है कि यह अहम होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुद का समर्थन करना होगा क्योंकि हमारे पास घरेलू मैदानों पर खेलने का फायदा है। हमारे खिलाड़ी विकेट को बखूबी जानते हैं और इससे हमें उन पर बढ़त मिलेगी।’’
ऐलेन डोनल्ड ने किया ये दावा
वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज ऐलेन डोनाल्ड ने कहा कि जो टीम बेहतर बल्लेबाजी करेगी, वही सीरीज जीतेगी। उन्होंने भारत के खिलाफ 1992-93 श्रृंखला में अहम भूमिका निभायी थी और साथ ही घरेलू सरजमीं पर 1996-97 में श्रृंखला में मिली जीत में भी। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों टीमों का लाइन-अप बहुत अच्छा है, दोनों की गेंदबाजी बहुत मजबूत है और इसका मतलब है कि दोनों टीमों की बल्लेबाजी की परीक्षा होगी।’’
ये भी पढ़ेंः सीरीज शुरू होने से पहले ओमीक्रॉन की चिंता शुरू, CSA का ताजा बयान आया
दक्षिण अफ्रीका के लिए ये चिंता का विषय
डोनल्ड ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सत्र में हमारी बल्लेबाजी के कुछ अहम खिलाड़ी कम हो गये हैं। इस तथ्य को छुपाया नहीं जा सकता कि यह एक युवा बल्लेबाजी क्रम है और भारतीय आक्रमण उनकी परीक्षा लेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसी से श्रृंखला का नतीजा तय होगा। पिछले कुछ सत्र में हमने काफी रन नहीं जुटाये हैं और यह चुनौती होगी। अगर हम बोर्ड पर काफी रन जुटा देते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि हमारे पास ऐसे गेंदबाज मौजूद हैं जो 20 विकेट झटक सकते हैं।’’
ये भी पढ़ें- बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इस तरह भरी हुंकार
भारत ने काफी मेहनत की है
डोनाल्ड ने कहा कि भारत ने विदेशी दौरों पर सफलता हासिल करने के लिये सचमुच काफी कड़ी मेहनत की है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में (विराट) कोहली की टिप्पणी रही है कि आपको तब तक महान टीम करार नहीं किया जा सकता जब तक आप विदेशों में जीत दर्ज नहीं करते और उसने इस ओर सचमुच काफी काम किया है। आपने उसे आस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करते हुए देखा और साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचते हुए देखा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहतरीन भारतीय टीम है जो यहां आयेगी। मैं इस चुनौती को देखने के लिये उत्सुक हूं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल