अब इस दिग्गज ने भी माना, मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण है लाजवाब

क्रिकेट
Updated Nov 27, 2019 | 07:00 IST | भाषा

Phil Simmons praises Indian pace attack: भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की गूंज इस समय पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। अब वेस्टइंडीज इतिहास की पूर्व महान टीम के सदस्य भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

Phil Simmons
Phil Simmons (left)  |  तस्वीर साभार: IANS

लखनऊ: भारतीय तेज गेंदबाजों का आक्रमण इस समय जमकर कहर बरपा रहा है। पूरी दुनिया में अब भारतीय पेस बैटरी की चर्चा हो रही है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले लाल गेंद से और फिर गुलाबी गेंद से जलवे के बाद हर जगह भारत के तेज गेंदबाजों की चर्चा है और तमाम दिग्गज तारीफों के पुल बांध रहे हैं। अब वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर फिल सिमन्स ने भी माना है कि वर्तमान भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने विश्व क्रिकेट को रोमांचक बना दिया है।

भारतीय तेज गेंदबाजों ने जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन जिससे टीम ने ये सीरीज आसानी से 2-0 से जीती। बुमराह की वापसी के बाद आक्रमण अधिक प्रभावशाली हो जाएगा। इन दो मैचों में बांग्लादेश के बल्लेबाज इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव का सामना नहीं कर पाये।

सिमन्स वेस्टइंडीज की उस टीम का हिस्सा थे जिसकी एक समय तूती बोलती थी। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कह सकता कि यह कितने समय पहले की बात है लेकिन जब मैं पहली बार यहां आया था तो तब मदनलाल गेंदबाजी का आगाज करते थे।’

उन्होंने कहा, ‘अब आपके पास ऐसे गेंदबाज है जो 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और आपका मुख्य तेज गेंदबाज (बुमराह) चोटिल है। उसे अभी वापसी करनी है। यह विश्व क्रिकेट के लिये रोमांचक है।’

भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले गए ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट में पारी और 46 रनों से हराया। इस दौरान भारत के तेज गेंदबाजों ने जमकर धमाल मचाया। खासतौर पर इशांत शर्मा की जमकर तारीफें हुई हैं जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने चार विकेट हासिल करके बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पूरी तरह पस्त कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर