चार दिवसीय टेस्ट को नकार चुके हैं कोहली और शास्त्री, अब जानिए बीसीसीआई का पक्ष

Four-day Test Matches Idea: बीसीसीआई चार दिन के टेस्ट मैच को लेकर कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के साथ है। बीसीसीआई टेस्ट मैच को पांच दिन से घटाकर चार दिन करने के पक्ष में नहीं है।

Virat Kohli Ravi Shastri
विराट कोहली और रवि शास्त्री (फाइल फोटो)  |  तस्वीर साभार: AP

नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा प्रस्तावित 'चार दिवसीय टेस्ट' का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विरोध करने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ जाने का निर्णय किया है। कोहली और शास्त्री पहले ही चार दिनी टेस्ट के आइडिया को नकार चुके हैं। दोनों क्रिकेट के सबसे प्यूरेस्ट फॉर्म के साथ छेड़छाड़ करने के पक्ष में नहीं हैं। दोनों नहीं चाहते कि इसे पांच दिन से घटाकर चार दिन का किया जाए और यह अपनी चमक खो बैठे। कुछ ही दिन में आईसीसी की क्रिकेट समिति चार दिन के टेस्ट मैच को लेकर चर्चा करने वाली है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि बीसीसीआई 12 जनवरी को मुंबई में होने वाले बोर्ड के अवार्ड समारोह के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से इस पर चर्चा जरूर करेगा, लेकिन बोर्ड साफ तौर पर कप्तान और कोच के समर्थन में है। अधिकारी ने कहा, 'देखिए यह सही है कि आप इस मुद्दे पर सीए, ईसीबी और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ बात करेंऔर हम ऐसा ही करेंगे। लेकिन इस समय जैसी चीजें दिख रही हैं, हम कप्तान और कोच के साथ खड़े हुए हैं और टेस्ट मैच को पांच दिन से चार दिन का करने में हमें कोई तुक नजर नहीं आता।' 

उन्होंने आगे कहा, 'सिर्फ हमारे कप्तान और कोच इसका विरोध नहीं कर रहे हैं। आप इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बयान भी इस मसले पर सुन चुके होंगे। यह कम रैंक वाली टीमों के लिए एक विकल्प हो सकता है, लेकिन निश्चित तौर पर दो बड़ी टीमों के लिए नहीं। परंपरा से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।' गौरतलब है कि कोहली ने कहा था, 'मेरे हिसाब से इसमें बदलाव नहीं होने चाहिए। जैसा मैंने कहा टेस्ट क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए डे-नाइट टेस्ट लाया गया है, इससे उत्साह पैदा होता है, लेकिन इससे ज्यादा इससे छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि ऐसा किया जाना चाहिए।'

वहीं, शास्त्री ने कहा था, 'चार दिनी टेस्ट बकवास है। मौजूदा फॉरमेट में बदलाव की कोई जरूरत नहीं। अगर आप ऐसा करने चाहते हैं तो फिर इससे टॉप-6 टीमों को दूर ही रखिए और बाकी टीमों को चार दिनी टेस्ट खेलने दीजिए। अगर आप चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट बना रहे तो फिर टॉप-6 टीमों को आपस में खेलने दीजिए। आपको इस खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए एक शॉर्टर फॉरमेट भी मिल जाएगा।' इन दोनों के अलावा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर, ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन, ग्लैन मैक्ग्रा, नाथन लिययन, दक्षिण अफ्रीका के वार्नोन फिलेंडर समेत कई खिलाड़ियों ने आईसीसी के चार दिनी टेस्ट के विचार की मुखालफत की है।


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर