वांता: तीसरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूरोप सब-रीजनल क्वालीफायर टूर्नामेंट ने फिनलैंड में वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटता देखा। फ्रांस के ओपनर गुस्तव मैकीयोन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। गुस्तव मैकीयोन ने वांता में स्विट्जरलैंड के खिलाफ 61 गेंदों में पांच चौके और 9 छक्के की मदद से शतक जमाया। उन्होंने 18 साल और 280 दिनों की उम्र में शतक जमाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।
गुस्तव मैकीयोन ने अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में 20 साल और 337 दिन की उम्र में आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदों में 162* रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। बहरहाल, मैकीयोन के शतक के बावजूद फ्रांस की टीम मैच नहीं जीत सकी और स्विट्जरलैंड ने आखिरी गेंद पर 158 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। स्विस कप्तान फहीम नजीर ने 46 गेंदों में 67 रन बनाए। अली नायर ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाकर स्विट्जरलैंड को जीत दिलाई।
नायर ने आखिरी तीन गेंदों में 12 रन बनाए, जिसमें आखिरी गेंद पर चौका शामिल है, जिसने फ्रांस के दिलों को तोड़ दिया। नॉर्वे ग्रुप 2 में शीर्ष पर है, जिसने चेक गणराज्य और एस्टोनिया पर जीत दर्ज की। ग्रुप 1 में ऑस्ट्रिया और गर्नसे अब तक अजेय हैं जबकि लक्जमबर्ग दो मैचों में जीत नहीं दर्ज कर सका। बुल्गारिया और स्लोवेनिया ने अब तक जीत का स्वाद नहीं चखा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल