आईसीसी हॉल ऑफ फेम में 10 खिलाड़ी हुए शामिल, भारत के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर को मिली जगह

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Jun 13, 2021 | 22:53 IST

Vinoo Mankad inducted into ICC Hall of Fame: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीनू मांकड़ को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई है। मांकड़ ने भारत के लिए 44 टेस्ट मैच खेले।

Vinoo Mankad
वीनू मांकड़  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईसीसी हॉल ऑफ फेम में 10 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं
  • इस लिस्ट में भारत के एक पूर्व क्रिकेटर को भी रखा गया है
  • श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा भी फेहरिस्त में हैं

दुबई: भारत के पूर्व ऑलराउंडर वीनू मांकड़ और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा सहित 10 खिलाड़ियों को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। आईसीसी ने रविवार को अपनी वेबसाइट पर बताया कि 10 खिलाड़ियों को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल में शामिल किया गया है।

इनमें श्रीलंका के महान बल्लेबाज संगाकारा भी शामिल हैं। संगाकारा की कप्तानी में श्रीलंका विश्व कप 2011 के फाइनल में भी पहुंची थी, हालांकि टीम को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। संगाकारा शानदार बल्लेबाज के साथ एक बेहतरीन विकेटकीपर भी रहे थे।

उनके अलावा भारत के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक वीनू मांकड़ को भी इसमें जगह दी गई है। माकंड़ ने ने 44 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2,109 रन बनाए हैं और 162 विकेट लिए है। उनकी सबसे बड़ी पारी 1952 में लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ था जब उन्होंने 72 और 184 रन बनाए और मैच में 97 ओवर फेंके थे।

वह अपने टेस्ट करियर के दौरान हर स्थिति में बल्लेबाजी करने वाले केवल तीन क्रिकेटरों में से एक हैं। बाद में वह अपने देश के एक अन्य महान क्रिकेटर और साथी आईसीसी हॉल ऑफ फेम के सदस्य सुनील गावस्कर के कोच भी रहे।

संगकारा और माकंड़ के अलावा दक्षिण अफ्रीका के एब्रे फॉक्नर, ऑस्ट्रेलिया के मोंटी नॉब्ले, वेस्टइंडीज के सर लैरी कोंस्टेटाइन, ऑस्ट्रेलिया के एस्टन मैक्केबे, इंग्लैंड के टेड टेक्सटर, वेस्टइंडीज के डेसमंड हेयनस, इंग्लैंड के बॉब विलिस और जिम्बाब्वे के एंडी फलॉवर शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर