नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने शनिवार को एक वीडियो पोस्ट के जरिये इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की। धोनी ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला। इसके बाद से ही उनके भविष्य पर सवाल उठने लगे थे और जब तय हुआ कि इस साल टी20 विश्व कप स्थगित हुआ तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धोनी ने आधिकारिक रूप से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया।
दुनियाभर से एमएस धोनी को बधाई संदेश मिल रहे हैं। धोनी का क्रिकेट में अतुल्नीय योगदान मानते हुए विश्व से उनकी बधाइयां मिल रही हैं। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने भी एमएस धोनी को उनके बेहतरीन करियर के लिए शुभकामनाएं दी हैं। गंभीर ने कहा कि आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने का धोनी का रिकॉर्ड कभी टूटेगा।
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, 'एक रिकॉर्ड, जिसकी आप बात करे, जो कभी नहीं टूटेगा, वो है एमएस धोनी का आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतना। मुझे नहीं लगता कि कोई और कप्तान यह उपलब्धि हासिल कर सकता है। मुझे लगता है कि यह रिकॉर्ड हमेशा बरकरार रहेगा। मैं शर्त लगा सकता हूं कि यह रिकॉर्ड हमेशा रहेगा। मेरे ख्याल से शतकों के रिकॉर्ड टूट सकते हैं। कल कोई बल्लेबाज रोहित शर्मा से ज्यादा बार दोहरे शतक जमा सकता है। मगर मुझे नहीं लगता कि कोई भारतीय कप्तान आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने में कामयाब होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल