नई दिल्ली: T20 World Cup 2021 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 17 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट की शुरूआत होगी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप 2021 के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है, लेकिन भारत सहित अन्य टीमों की घोषणा करना बाकी है। भारतीय टीम में 10-12 नाम को लगभग तय हैं और ऐसे में गौतम गंभीर ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए भारत के एक्स फैक्टर को चुना है।
जब बल्लेबाजी की बात आती है तो विराट कोहली और रोहित शर्मा निश्चित तौर पर भारतीय टीम के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। तब भी गंभीर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम के एक्स फैक्टर साबित होंगे। गंभीर ने कहा, 'भारतीय टीम के खिताब जीतने के कई मौके हैं। हर विभाग में भारत के पास दमदार खिलाड़ी हैं। भारत के पास शानदार बल्लेबाजी है और स्पिनर्स भी मौजूद हैं। टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं। जब आपके पास जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हो तो आपके पास हमेशा वो एक्स फैक्टर होता है। बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।'
गंभीर ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम का निर्माण रोहित शर्मा और विराट कोहली के ईर्द-गिर्द है, लेकिन अगर बुमराह चले तो भारत टी20 विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार बन जाएगा। उन्होंने कहा, 'मुझे भरोसा है कि आप रोहित शर्मा और विराट कोहली के बारे में टीम का निर्माण करेंगे। मगर एक व्यक्ति पर नजर होगी, वो है जसप्रीत बुमराह। क्योंकि अगर उनका फॉर्म रहा तो भारत खिताब का प्रबल दावेदार बन जाएगा।'
बुमराह का पिछले एक साल से प्रदर्शन दमदार नहीं रहा, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज अपनी लय हासिल करते हुए दिख रहे हैं। बुमराह के अच्छे फॉर्म का पता आईपीएल 2021 में बेहतर ढंग से पता चलेगा। गंभीर ने आगे कहा कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ग्रुप ए से प्रगति करने वाली उनकी पसंदीदा टीम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल