भारत-बांग्लादेश टी20 पर बोले गौतम गंभीर, दिल्ली के लिए क्रिकेट मैच से बड़ा मुद्दा है प्रदूषण

क्रिकेट
Updated Oct 30, 2019 | 19:14 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का कहना है कि दिल्ली वालों को क्रिकेट मैच की मेजबानी से ज्यादा प्रदूषण की चिंता करनी चाहिए।

Gautam Gambhir
गौतम गंभीर (फाइल फोटो)  |  तस्वीर साभार: PTI

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मैच तीन नवंबर को दिल्ली में खेला जाना है। मैच में अभी चार दिन बाकी हैं और दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण अपने चरम पर है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली के मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि दिल्ली वालों को क्रिकेट मैच की मेजाबनी से ज्यादा प्रदूषण के स्तर के बारे में चिंतित होना चाहिए।

गंभीर ने एएनआई से कहा, 'दिल्ली में होने वाला क्रिकेट मैच या कोई दूसरे खेल से ज्यादा बड़ा मुद्दा प्रदूषण है। मुझे ऐसा लगता है कि दिल्ली में रहने वालों को क्रिकेट मैच से अधिक यहां के प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर चिंतित होना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'सिर्फ एथलीट ही नहीं दिल्ली के आम आदमी के लिए भी। एक मैच बहुत छोटी चीज है। मुझे लगता है कि हम ओके कह सकते हैं कि हम मैच को शिफ्ट करना चाहते हैं या नहीं।'

उन्होंने कहा, 'बच्चों से लेकर बूढ़े लोगों तक आखिरकार पूरी दिल्ली इसे झेल रही है। इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है। मुझे पता चला कि प्रदूषण का स्तर पहले से बेहतर है। इसका श्रेय लोगों को जाता है। लेकिन दिल्ली वालों को अब भी और मेहनत की जरूरत है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैच होता है या नहीं, मुझे इस बात की चिंता नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि हो और होना भी चाहिए, लेकिन प्रदूषण एक ऐसी चीज है, जिसका सामना दिल्ली के लोग पूरे साल करते हैं। यह मैच से कहीं बड़ा मसला है।'

गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण पिछले कुछ सालों में खेलों को भी अपना शिकार बनाता रहा है। दिसंबर 2017 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने मास्क पहनकर दिल्ली में मैच खेला था हालांकि कुछ खिलाड़ी फिर भी बीमार हो गए थे। दिल्ली में प्रदूषण के चलते पर्यावरणविदों ने हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को पत्र लिखकर भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच दिल्ली के बाहर कराने का अनुरोध किया था। पर्यावरणविदों के मुताबिक तेजी से बढ़ता वायु प्रदूषण खिलाड़ियों और हजारों की तादाद में दर्शकों के लिये खतरनाक साबित हो सकता है। 

 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर