भारतीय ऑलराउंर वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद उन्हें पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू मौका दिया गया, जहां उन्होंने तीन मैचों में 36 रन जुटाए और एक विकेट चटकाया। वेंकटेश की क्षमता को देखते हुए उन्हें दक्षिण अफ्रीका के विरुद्द वनडे सीरीज के लिए चुना गया पर वह अपनी छाप नहीं छोड़ी सके। उन्होंने पहले मैच में महज 2 रन बनाए, जो कि उनके डेब्यू वनडे मुकाबला था। वह कैच आउट हुए। वहीं, दूसरे मुकाबले में 22 रन बनाकर स्टंप हो गए। उन्होंने इस मैच में 5 ओवर गेंदबाजी भी की थी और 28 रन खर्च करने के बाद कोई विकेट हासिल नहीं किया।
वेंकटेश दोनों ही वनडे में उस वक्त आउट हुए, जब टीम को एक परिपक्व पारी की जरूरत थी। ऐसे में उन्हें तीसरे और आखिरि वनडे से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। वेंकटेश के प्रभावी प्रदर्शन नहीं करने के चलते पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बड़ी मांग कर डाली है। गंभीर का कहना है कि ऑलराउंडर को वापस टी20 में भेजा जाना चाहिए। बता दें कि केएल राहुल की अगुवाई में खेली गई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ हो गया था।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर हुए कोरोना वायरस का शिकार, पूर्व क्रिकेटर ने खुद बताया कैसी है तबीयत
दक्षिण अफ्रीका से सीरीज गंवाने के बाद गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उनके नाम पर केवल टी20 क्रिकेट के लिए गौर करना चाहिए, क्योंकि उनके पास अभी उस स्तर की परिपक्वता नहीं है। वेंकटेश को 7-8 आईपीएल मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका दिया गया है। अगर आप आईपीएल के प्रदर्शन के हिसाब से देख रहे हैं तो उन्हें टी20 क्रिकेट में अवसर दें। टी20 की तुलना में वनडे क्रिकेट पूरी तरह से एक अलग खेल है।'
गंभीर ने आगे कहा, 'वेंकटेश ने आईपीएल में ओपनिंग की थी लेकिन अब वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्हें वापस भेजें। अगर आप वनडे क्रिकेट के लिए वेंकटेश के नाम पर विचार कर रहे हैं तो उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी को उन्हें मध्यक्रम में खिलाने के लिए बोलें। हालांकि, मेरा मानना है कि उन्हें एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर सिर्फ टी20 के लिए ही रखा जाना चाहिए और अगर वह आईपीएल में उस स्थान पर खेलते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल