नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में भारी संख्या में दर्शक मैदान पर पहुंचे थे। अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोरोना काल में ये पहला मौका था जब किसी भारतीय मैदान पर इतनी बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ता देख बाकी बचे मैचों को दर्शकों के बिना खेलने का फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि मौजूदा टी20 सीरीज के सारे मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जा रहे हैं। इसी स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम दो मैच भी खेले गए थे। अब गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) ने टी20 सीरीज के बाकी के तीन मैचों के बगैर दर्शकों के होने की पुष्टि की है।
जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा है कि, "16, 18 और 20 मार्च को होने वाले मैचों के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके टिकटों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे। अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है।" बकौल नथवानी बीसीसीआई से सलाह के बाद ही यह फैसला लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी बंद दरवाजों के बीच हुआ था। दूसरे मैच के लिए हालांकि 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल