एडिलेड: भारतीय टीम को टेस्ट मैच की उसके न्यूनतम स्कोर 36 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने शनिवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाजों पर इसका मानसिक असर श्रृंखला के बाकी तीनों मैचों में रहेगा।
महज 25 गेंद के अंदर पांच विकेट (पांच ओवर में आठ रन देकर) झटक कर ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में आठ विकेट की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हेजलवुड ने कहा कि कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर लौटने से भारत की मुश्किलें और बढ़ेंगी।
पूरी सीरीज में दिमाग पर रहेगा ये प्रदर्शन
हेजलवुड ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'महज 36 रन पर आउट होने का असर उनके दिमाग में रहेगा और उनके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (विराट कोहली) वापस जा रहे हैं। इससे टीम में एक खालीपन सा आयेगा।' एडिलेड में खराब प्रदर्शन के बाद कोहली की गैरमौजूदगी से दूसरे बल्लेबाजों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।
टीम इंडिया के पास नहीं है कोहली के स्तर का कोई बल्लेबाज
हेजलवुड ने कहा,' उनके पास कई शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन कोई कोहली के स्तर का नहीं है। हमारे लिए श्रृंखला में पिछड़ने की जगह बढ़त के साथ आगे जाना अच्छा है।'
हेजलवुड ने पैट कमिंस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को हाल के दिनों की सबसे बड़ी जीत दिलायी। इस तेज गेंदबाज ने हालांकि टीम के खिलाड़ियों को आगाह करते हुए कहा कि यह जीत अब इतिहास का हिस्सा हैं और उन्हें आगे के मैचों पर ध्यान देना चाहिये। उन्होंने कहा, 'वह (अगला मुकाबला) शायद बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए एक नई शुरुआत की तरह होगा, और उनकी टीम में विराट के विकल्प के एक खिलाड़ी आयेगा। ईमानदारी से कहूं तो उनकी टीम में कुछ शानदार खिलाड़ी हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि हम नये खिलाड़ी के लिए योजना बनायेंगे।'
हेजलवुड ने कहा, 'शमी शानदार गेंदबाज है और उन्होंने इस मैच में यह दिखाया भी है। भारतीय टीम को उनका विकल्प तलाशने के लिए मेहनत करनी होगी। हम चाहेंगे कि वह खेले लेकिन उनकी गैरमौजूदगी से मानसिक रूप से ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल