सैम नॉर्थइस्ट ने खेली 21वीं सदी की सबसे बड़ी प्रथम श्रेणी पारी, चौहरा शतक जड़कर रचा इतिहास 

Who is Sam NorthEast: ग्लेमोर्गन के बल्लेबाज सैम नॉर्थइस्ट ने शनिवार को लिसेस्टरशर के खिलाफ नाबाद 410 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। 

Glamorgan-batsman-Sam-NorthEast
चौहरा शतक पूरा करने के बाद अभिवादन करते ग्लेमोर्गन के बल्लेबाज सैम नॉर्थइस्ट   |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चौहरा शतक जड़ने वाले नौवें बल्लेबाज बने सैम नॉर्थइस्ट
  • लीस्टरशर के खिलाफ खेली नाबाद 410 रन की पारी, बने 21वीं सदी की सबसे बड़ी प्रथम श्रेणी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
  • इस मुकाबले से पहले खेले 191 प्रथम श्रेणी मैच में नहीं जड़ सके थे एक भी दोहरा शतक

लंदन: काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन दो(County Championship Division Two) के मुकाबले में ग्लेमोर्गन(Glamorgan) के बल्लेबाज सैम नॉर्थइस्ट(Sam NorthEast) ने शनिवार को चौहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। लिसेस्टरशर के खिलाफ मुकाबले में सैम नॉर्थइस्ट ने 450 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 410 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने 21वीं सदी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने अपनी रिकॉर्ड तोड़ पारी में 450 गेंद का सामना किया और इस दौरान 45 चौके और 3 छक्के जड़े। 

चौहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के नौवें खिलाड़ी
सैम नॉर्थइस्ट प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास में चौहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के नौवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ब्रायन लारा, हनीम मोहम्मद, डॉन ब्रैडमैन, भाऊसाहेब निंबालकर, बिल पॉन्सफोर्ड, आफताब बलोच, एनरिक मैक्लैरन और ग्रीम हिक ये कारनामा कर चुके हैं। ब्रायन लारा और बिल पोन्सफोर्ड दो बार 400 रन के आंकड़े को पार करने में  सफल रहे। प्रथम श्रेणी और टेस्ट क्रिकेट इतिहास दोनों की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम दर्ज है। 

15 साल से खेल रहे हैं काउंटी क्रिकेट, इससे पहले नहीं जड़ सके थे दोहरा शतक
32 वर्षीय सैम नॉर्थइस्ट ने साल 2007 में काउंटी डेब्यू किया था। तब से अबतक वो 15 साल के करियर में 192 मैच खेल चुके हैं। उनके नाम 11966 रन दर्ज हो चुके हैं। चौहरा शतक जड़ने से पहले वो दोहरा शतक भी नहीं जड़ सके थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 191 रन था। हालांकि उनके नाम इससे पहले 26 शतक और 61 अर्धशतक दर्ज थे। लेकिन चौहरा शतक जड़कर उन्होंने रिकॉर्ड बुक्स के स्पेशल पन्ने में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वो ग्लेमोर्गन टीम के चौहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर