इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में जमकर रनों की बारिश हुई। इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो के शतक के दम पर 302 रन बनाए तो ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी के शतकों के जरिए ये विशाल लक्ष्य दो गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से ये मैच जीता और सीरीज भी। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपना नाम कर लिया।
ग्लेन मैक्सवेल ने बुधवार को मैनचेस्टर के मैदान पर 90 गेंदों में 108 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान मैक्सवेल के बल्ले से शानदार 7 छक्के निकले और 4 चौके भी। उन्होंने इस बीच साथी बल्लेबाज एलेक्स कैरी (106 रन) के साथ छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 212 रनों की साझेदारी को भी अंजाम दिया जो कि जीत का जरिया बनी।
मैक्सवेल का बड़ा रिकॉर्ड
इसके साथ ही ग्लेन मैक्सवेल ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना डाला है। वो वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। मैक्सवेल ने अपने करियर के 113वें मैच की 103वीं पारी में ये आंकड़ा पार किया है और उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए सिर्फ 2440 गेंदों का सहारा लिया। उन्होंने इसको हासिल करते हुए अपने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा और साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान व ऑलराउंडर कपिल देव को भी पछाड़ा। ये है सबसे कम गेंदों में 3000 वनडे रन बनाने वालों की टॉप-5 लिस्ट..
ग्लेन मैक्सवेल ने इस वनडे सीरीज के पहले मैच में भी इंग्लैंड के खिलाफ 77 रनों की पारी खेली थी। अब मैक्सवेल ने 113 वनडे मैचों में 3063 रन बना लिए हैंं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल