कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान इयान चैपल और कई दिग्गज भले ही 'स्विच-हिट' को पूरी तरह से अनुचित मानते हों लेकिन इसे सबसे ज्यादा खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक ग्लेन मैक्सवेल इसे नियमों के अंतर्गत और क्रिकेट के विकास का हिस्सा मानते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मैक्सवेल इसे बेहतरीन ढंग से खेलते हैं और हाल में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के दौरान उन्होंने इसका काफी इस्तेमाल किया लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इसे 'नियमों के खिलाफ' करार दिया। स्विच-हिट में बल्लेबाज गेंदबाज के रन-अप शुरू करने के बाद अपने हाथों (बायें हाथ से दायें हाथ में या फिर दायें से बायें हाथ में बल्ला पकड़ लेना) को बदल देता है।
नियमों के अंतर्गत है शॉट
जब चैपल की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो मैक्सवेल ने कहा, 'जैसा कि आपने कहा, यह खेल के नियमों के अंतर्गत है और यह ऐसा ही रहा है। बल्लेबाजी इसी तरह से विकसित हुई, यह समय के साथ बेहतर से बेहतर होती गयी, इसलिये ही इतने विशाल स्कोर बनते हैं और इन लक्ष्य का पीछा भी किया जाता है।'
गेंदबाजों को करनी चाहिए इससे निपटने की कोशिश
मैक्सवेल ने कहा कि गेंदबाज इससे निपटने के लिये योजना बनाये। उन्होंने कहा, 'और मुझे लगता है कि यह गेंदबाजों पर निर्भर करता है कि वे इससे निपटने की कोशिश करें।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल