आरसीबी खिताबी दौड़ से बाहर हुई तो ग्लेन मैक्सवेल को मिली गालियां, ऑलराउंडर ने इस तरह दिया ट्रोल्स को करारा जवाब

क्रिकेट
भाषा
Updated Oct 12, 2021 | 14:12 IST

ऑलारउंडर ग्लेन मैक्सवेल को आरीसीबी के खिताबी दौड़ से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर गालियां झेलनी पड़ीं। मैक्सवेल ने ट्रोल्स को अब करारा जवाब दिया है।

Glenn Maxwell IPL 2021 Eliminator
ग्लेन मैक्सवेल (तस्वीर साभार- BCCL/IPL) 
मुख्य बातें
  • आरसीबी ने एलिमिनेटर मैच 4 विकेट से गंवाया
  • कोलकाता ने करीबी मुकाबले में जीत हासिल की
  • बैंगलोर की टीम ने 7 विकेट पर 138 रन बनाए थे

शारजाह: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की खिताबी दौड़ से बाहर होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथी खिलाड़ी डेनियल क्रिश्चियन तथा उनकी गर्भवती साथी जॉर्जिया डन को ऑनलाइन दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा। इस दुर्व्यवहार से गुस्साए मैक्सवेल ने ‘ऑनलाइन ट्रोल्स’ को ‘कचरा’ और ‘ बेहर घृणित’ करार दिया जबकि क्रिश्चियन ने अनुरोध किया कि उनकी साथी को इससे बाहर रखा जाए।

'दुर्भाग्य से हम उस जगह नहीं पहुंच पाये'

मैक्सवेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आरसीबी के लिए शानदार सत्र रहा, दुर्भाग्य से हम उस जगह नहीं पहुंच पाये जिसके बारे में हमने सोचा था। इससे इस अद्भुत सत्र की हमारी उपलब्धि कम नहीं होती।  सोशल मीडिया पर जो ‘कचरा’  आ रहा है वह बहुत घृणा से भरा हुआ है।' इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, 'हम भी इंसान हैं जो हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। किसी को गाली देने के बजाय एक सभ्य इंसान बनने की कोशिश करें।' 

'बुरे लोग सोशल मीडिया को खराब बनाते हैं'

मैक्सवेल का यह बयान तब आया है जब आरसीबी की टीम सोमवार रात यहां एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से चार विकेट से हारकर इस टी20 लीग से बाहर हो गयी। इस स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने इस सत्र के दौरान आरसीबी को प्यार और समर्थन के लिए ‘असली प्रशंसकों’ को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, 'असली प्रशंसकों को धन्यवाद जिन्होंने खेल को अपना सब कुछ देने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा की और प्यार दिया। दुर्भाग्य से यहां (ऑनलाइन मंच पर) कुछ बुरे लोग हैं जो सोशल मीडिया को एक खराब जगह बना देते हैं। यह अस्वीकार्य है। कृपया उनके जैसा न बनें।'

'मैच अच्छा नहीं रहा, यह खेल का हिस्सा है'

मैक्सवेल के ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथी क्रिश्चियन ने भी आरोप लगाया कि उनकी गर्भवती साथी जॉर्जिया डन को आरसीबी के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा। क्रिश्चियन ने इस मैच में 1.4 ओवर में 29 रन खर्च किये जबकि बल्ले से सिर्फ नौ रन का योगदान दे सके थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरे साथी के इंस्टाग्राम पोस्ट पर किए गए कमेंट (प्रतिक्रिया) को देखें। मेरे लिए आज का मैच अच्छा नहीं रहा था लेकिन यह खेल का हिस्सा है। कृपया उसे इन सब से बाहर रखें।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर