IND vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल ने कहा- 'अब ये खिलाड़ी डरावना लग रहा है'

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 29, 2020 | 23:49 IST

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मिली जीत के बाद अपनी टीम के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वो बेहतरीन लय में हैं।

Glenn Maxwell
ग्लेन मैक्सवेल  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का कब्जा
  • ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा वनडे 51 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की
  • जीत के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने मैच के हीरो के बारे में दिल खोलकर बात की

सिडनी: आस्ट्रेलिया के आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने स्टीव स्मिथ के भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां लगातार दूसरा शतक जड़ने के बाद कहा कि उनकी टीम का यह साथी विरोधी टीमों के लिए ‘काफी डरावना’ लग रहा है। स्मिथ ने 104 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 389 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

ग्लेन मैक्सवेल ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जैसा कि उसने (स्मिथ ने) कुछ दिन पहले कहा कि वह लय हासिल कर चुका है, वह इस समय विरोधी टीमों के लिए काफी डरावना लग रहा है। वह दुनिया में किसी भी खिलाड़ी के जितने अच्छे शॉट खेल रहा है।’’

वो जोखिम उठा रहा है

उन्होंने कहा, ‘‘वह सही जगहों पर शॉट खेल रहा है। वह सीमित जोखिम उठा रहा है और इस समय उसके पास शॉट खेलने के लिए इतना अधिक समय है। काफी समय है, वह जिस तरह पारी की शुरुआत कर रहा है आप उससे इसका अंदाजा लगा सकते हो और वह लगातार बल्ले के बीच से शॉट खेल रहा है।’’

मैंने छोटी बाउंड्री का निशाना बनाया

मैक्सवेल ने भी नाबाद 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने कहा कि टी20 में जूझने के बाद एकदिवसीय क्रिकेट में लय हासिल करना अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ये हालात और स्थिति पर निर्भर करता है। अतीत में भी मैं सिडनी में सफल रहा हूं, बल्लेबाजी के लिए शानदार विकेट, मैंने छोटी बाउंड्री को निशाना बनाने का प्रयास किया।’’

मैक्सवेल ने कहा, ‘‘लेकिन हां, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लय हासिल करना अच्छा है। कभी कभी लगातार अच्छा खेलना आसान नहीं होता लेकिन जब शीर्ष क्रम अपना काम अच्छी तरह करता है जैसा अभी कर रहा है तो मेरा काम काफी आसान हो जाता है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर