किंगस्टन: ग्लेन फिलिप्स के 33 गेंद में अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 90 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
टी20 क्रिकेट में अपना पांचवां अर्धशतक बनाने के बाद फिलिप्स ने 40 गेंद में 76 रन बनाकर न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 215 रन तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और चार चौके लगाये। वेस्टइंडीज टीम जवाब में नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी।
फिलिप्स ने तीसरे विकेट के लिये डेवोन कोंवे (42 रन) के साथ 71 रन जोड़े। उन्होंने डेरिल मिशेल के साथ 83 रन की साझेदारी की। मिशेल ने 20 गेंद में 48 रन बनाये। वेस्टइंडीज ने छह विकेट 40 रन पर गंवा दिये थे, जिसके बाद सातवें विकेट के लिये रोमारियो शेफर्ड और रोवमैन पॉवेल ने 35 रन जोड़े। हेडन वॉल्श और ओबेद मैकॉय ने आखिरी विकेट के लिये 38 रन की नाबाद साझेदारी की।
तीसरा और आखिरी टी20 मैच रविवार को यहीं खेला जायेगा, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल