न्‍यूजीलैंड ने वेस्‍टइंडीज को विशाल अंतर से हराकर T20I सीरीज पर किया कब्‍जा, ग्‍लेन फिलिप्‍स ने खेली तूफानी पारी

क्रिकेट
भाषा
Updated Aug 13, 2022 | 15:13 IST

New Zealand beat West Indies in 2nd T20I: न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए वेस्‍टइंडीज को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 90 रन के विशाल अंतर से हराया। इसी के साथ कीवी टीम ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज अपने नाम की।

Glenn Phillips
ग्‍लेन फिलिप्‍स  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • न्‍यूजीलैंड ने दूसरे टी20 में वेस्‍टइंडीज को 90 रन से हराया
  • ग्‍लेन फिलिप्‍स ने दूसरे टी20 में जड़ा तूफानी अर्धशतक
  • न्‍यूजीलैंड ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज अपने नाम की

किंगस्टन: ग्लेन फिलिप्स के 33 गेंद में अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 90 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

टी20 क्रिकेट में अपना पांचवां अर्धशतक बनाने के बाद फिलिप्स ने 40 गेंद में 76 रन बनाकर न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 215 रन तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और चार चौके लगाये। वेस्टइंडीज टीम जवाब में नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी।

फिलिप्स ने तीसरे विकेट के लिये डेवोन कोंवे (42 रन) के साथ 71 रन जोड़े। उन्होंने डेरिल मिशेल के साथ 83 रन की साझेदारी की। मिशेल ने 20 गेंद में 48 रन बनाये। वेस्टइंडीज ने छह विकेट 40 रन पर गंवा दिये थे, जिसके बाद सातवें विकेट के लिये रोमारियो शेफर्ड और रोवमैन पॉवेल ने 35 रन जोड़े। हेडन वॉल्श और ओबेद मैकॉय ने आखिरी विकेट के लिये 38 रन की नाबाद साझेदारी की।

तीसरा और आखिरी टी20 मैच रविवार को यहीं खेला जायेगा, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर