कीवी कोच गैरी स्टीड ने भारत दौरे से पहले बताया, क्या है टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी चुनौती? 

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 05, 2021 | 16:33 IST

India vs New Zealand Test Series 2021: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के बारे में चर्चा करते हुए कहा है कि भारतीय टीम को उसके घर में हराना टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है।

Gary-Stead-New-Zealand-Coach
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच गैरी स्टीड  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद 17 नवंबर को भारत दौरे पर आएगी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
  • इस दौरान खेले जाएंगे दो टेस्ट और दो टी20 मैच
  • न्यूजीलैंड ने कर दिया है अपनी टेस्ट टीम का ऐलान

दुबई: न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने शुक्रवार को कहा कि भारत को उनके घरेलू टेस्ट में स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों में हराना विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है और उनकी टीम को इस बात का कोई भ्रम नहीं है कि आगामी दौरे में विराट कोहली की टीम का सामना काफी कठिन होगा। टी20 विश्व कप के ठीक बाद न्यूजीलैंड 17 नवंबर से भारत का दौरा करने के लिए तैयार है। दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलने के बाद दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भाग लेगी।

भारत को भारत में हराना सबसे बड़ी चुनौती 
स्टीड ने पत्रकारों से कहा, 'भारत जाना और टेस्ट मैच जीतना विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। हम निश्चित रूप से इस भ्रम में नहीं हैं कि यह कितना कठिन होगा।' दोनों टीमें टी20 विश्व कप के लिए इस समय यूएई में हैं। स्टीड ने कहा, 'भारत भी हमारी तरह ही स्थिति में है, वे विश्व कप में हैं। उनकी टीम भी लंबे समय से यात्रा कर रही है। हम जानते हैं कि वे हमारे खिलाफ जिसे भी मौका देंगे वह कड़ी चुनौती पेश करेगा।

स्पिन पिचों को लेकर होनी चाहिए विरोधी टीम के पास स्पष्ट योजना
इस 49 वर्षीय कोच का मानना है कि भारत का दौरा करने वाली टीमों के पास स्पिन की मददगार पिचों को लेकर एक स्पष्ट योजना होना जरूरी है। उन्होंने कहा, 'उनके पास अच्छे स्पिनर हैं, वे जानते हैं कि उन परिस्थितियों में कैसे खेलना है। ऐसे में मुझे लगता है कि हमारे लिए खेलने के तरीका अहम हो जाता है। हम उनके गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमण कर बड़ा स्कोर करने की कोशिश करेंगे। अगर वह स्पिनरों की मददगार विकेट है तो हम चुप नहीं बैठे रह सकते है।'

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद सफेद जर्सी में पहली बार होगा आमना-सामना
जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से यह दोनों टीमों के बीच खेल के लंबे प्रारूप में यह पहला मुकाबला होगा। उन्होंने कहा, 'भारत जाना और टेस्ट श्रृंखला खेलना हमेशा रोमांचक होता है। हमने स्पष्ट रूप से उनके खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेला था और मेरे अनुमान से इस मैच से दूसरा चक्र (विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप) शुरू हुआ। भारतीय टीम घर में हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है इसलिए यह हमारे लिए वास्तव में महत्वपूर्ण श्रृंखला है।'

पांच स्पिनर्स के साथ भारत पहुंचेगी कीवी टीम
न्यूजीलैंड की टीम इस दौरे पर पांच स्पिनरों के साथ जायेगी। इसमें एजाज पटेल, विल समरविले और मिचेल सेंटनर की अनुभवी तिकड़ी शामिल है। उन्हें युवा रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स से भी समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा, 'हमने स्पष्ट रूप से एक मजबूत स्पिन अनुकूल टीम चुनी है। इसमें पांच स्पिनर हैं या पांच लोग जो गेंद को स्पिन करने की क्षमता रखते हैं।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर