दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान ग्रीम स्मिथ नस्‍लवाद के बड़े आरोप से हुए बरी, एबी डिविलियर्स का नाम भी था शामिल

क्रिकेट
भाषा
Updated Apr 25, 2022 | 13:05 IST

Graeme Smith cleared of Racism Allegations: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान ग्रीम स्मिथ नस्‍लवाद के बड़े आरोप से बरी हो गए हैं। स्मिथ पर आरोप था कि उन्‍होंने अश्वेत खिलाड़ियों का राष्ट्रीय टीम में चयन नहीं किया था।

graeme smith
ग्रीम स्मिथ 
मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान ग्रीम स्मिथ को मिली राहत
  • ग्रीम स्मिथ नस्‍लवाद के आरोपों से बरी हुए
  • स्मिथ पर अश्‍वेत खिलाड़‍ियों का राष्‍ट्रीय टीम में चयन नहीं करने का आरोप था

जोहानिसबर्ग: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के पूर्व क्रिकेट निदेशक और कप्तान ग्रीम स्मिथ को बोर्ड के सामाजिक न्याय और राष्ट्र-निर्माण (एसजेएन) आयोग की रिपोर्ट के निष्कर्ष के बाद नस्लवाद के आरोपों से बरी कर दिया गया है। डुमिसा नतसेबेजा की अगुवाई वाले एसजेएन आयोग ने पिछले साल दिसंबर में अपनी 235 पन्नों की रिपोर्ट में जिन लोगों पर नस्लीय भेदभाव में शामिल रहने के आरोप लगाये थे उनमें स्मिथ, वर्तमान मुख्य कोच मार्क बाउचर और पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स भी शामिल थे।

लोकपाल की एसजेएन रिपोर्ट ने भेदभाव और नस्लवाद के आरोपों को लेकर कई 'अस्थायी निष्कर्ष' निकाले गये थे। लोकपाल ने हालांकि संकेत दिये थे कि वह 'पक्के निष्कर्ष' देने की स्थिति में नहीं थे और उन्होंने आगे की जांच प्रक्रिया शुरू करने की सिफारिश की थी। इसके बाद ही सीएसए ने औपचारिक जांच शुरू की थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि स्मिथ ने अश्वेत खिलाड़ियों का राष्ट्रीय टीम में चयन नहीं करके उनके साथ भेदभाव किया।

एडवोकेट नगवाको मेनेत्जे एससी और माइकल बिशप ने एक पूर्ण प्रक्रिया से गुजरने के बाद स्मिथ को उन पर लगाये गये सभी तीन आरोपों से बरी कर दिया। सीएसए के बयान में कहा है, 'इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिये कोई स्पष्ट आधार नहीं थे कि स्मिथ 2012 से 2014 की अवधि के दौरान थामी सोलेकिले के खिलाफ नस्लीय भेदभाव करने में शामिल थे।'

इसमें कहा गया है, 'इस फैसले पर पहुंचने के लिये भी कोई प्रमाणिक आधार नहीं था कि स्मिथ सीएसए में अश्वेत नेतृत्व के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते थे। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम के कोच के रूप में इनोक नकवे के बजाय मार्क बाउचर को नियुक्त करने के स्मिथ के फैसले में नस्लीय भेदभाव करने का कोई स्पष्ट आधार नहीं था।' स्मिथ का क्रिकेट निदेशक के रूप में अनुबंध मार्च 2022 में समाप्त हो गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर