ये क्या ! अब अफगानिस्तान भी भारत को हराने की हुंकार भरने लगा है, इस खिलाड़ी का बयान तो पढ़िए

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 02, 2021 | 19:59 IST

India vs Afghanistan T20 World Cup 2021: भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को खेला जाने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप का मुकाबला अब आम मैच नहीं रहा है। वहीं अफगानी खिलाड़ी अब टीम इंडिया को हराने के सपने भी देखने लगे हैं।

Hamid Hassan
हामिद हसन  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत-अफगानिस्तान टी20 विश्व कप 2021 मुकाबला
  • अफगानिस्तान की टीम भी भारत को हराने के देख रही है सपने
  • अफगानी खिलाड़ी हामिद हसन ने बयान देकर भरी हुंकार

IND vs AFG, T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान के सीनियर तेज गेंदबाज हामिद हसन (Hamid Hassan) ने कहा है कि शानदार प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान की नजरें सेमीफाइनल में जगह बनाने पर लगी हैं और उनकी टीम बुधवार को यहां टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जूझ रही है।

अफगानिस्तान की टीम अभी ग्रुप दो में चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि दो मैचों में दो हार के बाद भारत पर लीग चरण से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। हसन ने कहा कि अगर उनकी टीम टॉस जीतती है तो सबसे महत्वपूर्ण चीज अच्छा स्कोर बनाना होगा। हसन ने मंगलवार को कहा, ‘‘भारत के खिलाफ हमारे पास अच्छा मौका होगा। अगर हम अच्छा स्कोर खड़ा कर पाए तो हम अच्छी गेंदबाजी और अच्छा क्षेत्ररक्षण करके उन्हें हरा सकते हैं।’’

अब तक 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले हसन से पूछा गया कि खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के शीर्ष क्रम के खिलाफ उनके पास जल्दी विकेट चटकाने का मौका होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘यह विकेट पर निर्भर करता है, यह किस तरह का व्यवहार करेगा, हम देखेंगे कि यह कैसा रहता है और अपनी योजना पर काम करेंगे। आप मैच से पहले कुछ नहीं कह सकते। लेकिन हम मैच में अपना शत प्रतिशत देने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे, फिर वे स्पिनर हों या तेज गेंदबाज।’’

हसन ने कहा कि उनकी टीम एक बार में एक मैच पर ध्यान लगा रही है और उनका लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह बनाना है। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो हम एक बार में एक मैच पर ध्यान लगा रहे हैं। लेकिन हमारी योजना सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की है।’’ हसन ने कहा कि उनके देश की क्रिकेट टीम धीरे-धीरे पूर्ण क्षमता वाली टीम में बदल गई है।

नामीबिया के खिलाफ पिछले मैच में नौ रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले हसन ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अफगानिस्तान की टीम काफी अच्छी है, आप देख सकते हैं कि बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार हुआ है। हमारे पास (मोहम्मद) नबी, राशिद (खान) और मुजीब (उर रहमान) के रूप में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। अब यह पूर्ण टीम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप हमारे शीर्ष क्रम को देखो तो वे कभी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कभी उन्हें जूझना पड़ता है लेकिन अच्छा संकेत है कि मध्यक्रम रन बना रहा है, विशेषकर कप्तान (नबी)।’’ इस 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘अच्छी बात यह है कि हमने अब तक सभी विकेट नहीं गंवाए हैं और सिर्फ पांच या छह बल्लेबाज ही आउट हो रहे हैं। हमारी बल्लेबाजी नौवें नंबर तक है और अधिकतर बल्लेबाज बड़े शॉट खेल सकते हैं। यहां तक कि राशिद को अब तक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर