इस‍ खिलाड़ी को पूरा भरोसा, WTC फाइनल में टीम इंडिया करेगी शानदार प्रदर्शन

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated May 16, 2021 | 17:56 IST

Hanuma Vihari: ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद हनुमा विहारी पहली बार भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। विहारी इस समय इंग्‍लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। विहारी डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल का हिस्‍सा हैं।

india cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम 
मुख्य बातें
  • भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 18 जून से खेल जाएगा डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल
  • हनुमा विहारी को भरोसा कि भारतीय टीम डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करेगी
  • हनुमा विहारी ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद पहली बार भारतीय टीम से जुड़ेंगे

नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी ने कहा है कि न्यूजीलैंड जैसी मजबूत प्रतिद्वंद्वी होने के बावजूद भारत आगामी वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल साउथैम्‍प्‍टन में 18 से 22 जुलाई तक खेला जाएगा।

विहारी ने इंडिया टूडे से कहा, 'मैं डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड सीरीज के लिए हर तरीके से बेहतरीन तैयारी करने की कोशिश कर रहा हूं। यह सभी भारतीय प्रशंसकों के लिए रोमांचक होने जा रहा है, क्योंकि यह डब्ल्यूटीसी का पहला संस्करण है। हम न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने जा रहे हैं। वहां की परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होने वाली है। हम सब यह जानते हैं, लेकिन भारतीय टीम शानदार चीजें कर सकती है।'

विहारी चोट के कारण इंग्लैंड सीरीज के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे पर जनवरी में चोट लग गई थी। हालांकि उसके बाद से उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र के लिए सात मैच खेले हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हम डब्ल्यूटीसी फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं। मैं डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड सीरीज के लिए बेस्ट से बेस्ट तैयारी कर रहा हूं।'

कोरोना पीड़‍ितों की मदद कर रहे हैं विहारी

काउंटी क्रिकेट खेलने के लिये ब्रिटेन में होने के बावजूद विहारी लोगों की मदद करने के लिये अपने ट्विटर हैंडल का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने 100 स्वयंसेवकों की टीम तैयार की है। इनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के उनके दोस्त शामिल हैं।

इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने पीटीआई से साक्षात्कार में कहा, 'मैं स्वयं का महिमामंडन नहीं करना चाहता हूं। मैं यह काम जमीनी स्तर पर लोगों की मदद के लिये कर रहा हूं जिन्हें वास्तव में इस मुश्किल समय में हरसंभव मदद की जरूरत है। यह केवल शुरुआत है।'

विहारी इंग्लि​श काउंटी वारविकशर की तरफ से खेलने के लिये अप्रैल के शुरू में इंग्लैंड रवाना हो गये थे। भारतीय टीम तीन जून को ब्रिटेन पहुंचेगी और विहारी वहीं टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा, 'दूसरी लहर इतनी मजबूत है कि अस्पताल में बिस्तर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है और यह अकल्पनीय है। इसलिए मैं अधिक से अधिक लोगों की मदद करने के लिये अपने फॉलोअर्स का स्वयंसेवक के रूप में उपयोग कर रहा हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर