टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के लिए मुश्किल है राह, लेकिन हरभजन सिंह बोले- 'उस पर भरोसा बनाए रखो'

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 27, 2022 | 20:35 IST

Harbhajan Singh on Kuldeep Yadav in Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए कुलदीप यादव को टीम इंडिया में फिर से शामिल किया गया है। इस पर हरभजन सिंह ने टीम को सलाह दी है।

Harbhajan Singh speaks up on Kuldeep Yadav
हरभजन सिंह  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया में कुलदीप यादव भी शामिल
  • चोट के बाद वापसी करने जा रहे हैं चाइनामैन गेंदबाजी कुलदीप यादव
  • हरभजन सिंह ने कुलदीप यादव को लेकर टीम इंडिया को दी सलाह

पिछले साल सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात में कोलकाता नाइट राइडर्स के अभ्यास सत्र के दौरान जब कुलदीप यादव क्षेत्ररक्षण कर रहे थे तो वह नहीं जानते थे कि कुछ ही सेकेंड में घुटना मुड़ने से उन्हें इतने दिनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा। दुबई में अभ्यास केंद्र पर मौजूद लोग उनकी हालत देखकर डर गये थे क्याोंकि वह दर्द से कराह रहे थे और उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया।

एक हफ्ते के अंदर मुंबई में उनके घुटने की सर्जरी की गयी जिसके बाद उनके प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी में लगने वाले समय का अंदाजा नहीं था। वह भारतीय टीम में अपनी वापसी के बाद प्रार्थना करने के लिये गुरूवार को अपने परिवार के साथ मथुरा गये। कुलदीप को भारतीय टीम में वापसी के लिये लंबा इंतजार करना पड़ सकता था क्योंकि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर के चलते रणजी ट्राफी को स्थगित कर दिया है जिसमें उन्हें उत्तर प्रदेश की अगुआई करनी थी।

आगे की डगर काफी मुश्किल, लेकिन..

भारत के महान स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह से जब कुलदीप से उनकी उम्मीदों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘कुलदीप के लिये आगे की डगर काफी मुश्किल होगी। उसके पास चोट से वापसी के बाद कोई भी उचित घरेलू मैच नहीं है और ऐसे ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करना आसान नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह सर्जरी से पहले भी नियमित रूप से नहीं खेल रहा था और जब आप सीमित ओवरों की क्रिकेट में वापसी करते हो तो सबसे पहले आपके दिमाग में बस एक बात होती है, ‘मेरी गेंद पर बल्लेबाज हिट नहीं करे।’’

इसको भी पढ़ेंः 'ये बहुत बड़ी बात कह दी है': विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री के सनसनीखेज बयान पर भज्जी की प्रतिक्रिया आई

शुरुआती सफलताएं मिलीं तो फिर..

हरभजन ने कहा, ‘‘इसलिये यह एक संतुलन बनाने की बात है क्योंकि आप साफ तौर पर कई तरह की असुरक्षा से निपट रहे होते हो। यह मानसिक मजबूती और संयम का परीक्षण होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं। अगर उसे शुरूआती एक दो विकेट मिल जाते हैं तो वह एक अलग ही गेंदबाज होगा लेकिन हो सकता है चीजें योजना के अनुसार नहीं चलें। उसे लय हासिल करने में कुछ समय लग सकता है।’’

ये भी पढ़िएः हरभजन सिंह ने की बड़ी मांग, अब इस जोड़ी को वापस लाने का समय आ गया है

उस पर भरोसा बनाए रखिए

हरभजन ने कहा, ‘‘पर मेरा सुझाव यही होगा कि अगर आपने पिछले प्रदर्शन को देखकर उस पर भरोसा दिखाया है तो उसे काफी समय दीजिये और उस पर भरोसा दिखाइये। वह ऐसा गेंदबाज है जो भारत के लिये अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।’’ राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अपवाद स्वरूप कुलदीप को मैच फिटनेस साबित किये बिना ही टीम में शामिल कर लिया है क्योंकि इस समय कोई घरेलू क्रिकेट नहीं हो रहा है और ऐसा खिलाड़ियों के साथ कम ही होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर