नई दिल्ली: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने रविवार को विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा से उस पत्रकार का नाम लेने का आग्रह किया, जिन्होंने ट्विटर पर उन्हें मैसेज भेजे थे। हरभजन की टिप्पणी पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग द्वारा साहा का समर्थन करने और पत्रकार की आलोचना करने के बाद आई है।
हरभजन ने ट्विटर पर लिखा, 'साहा आप बस उस व्यक्ति का नाम ले लो, ताकि क्रिकेट समुदाय को पता चले कि कौन इस तरह से काम करता है। नहीं तो अच्छे लोगों को भी संदेह के घेरे में ले लिया जाएगा। यह किस तरह की संरक्षित पत्रकारिता है?'
भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भी साहा के पक्ष में ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'जब बात बीसीसीआई या क्रिकेटरों की होती है, तो हम सभी पत्रकारों से बहुत सारे 'सूत्र' सुनते हैं। क्या कोई एक सूत्र मुझे बता सकता है कि यह तथाकथित पत्रकार कौन है, जिसने साहा को धमकी दी है?'
इससे पहले, ट्विटर पर साहा के पोस्ट के वायरल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए सहवाग ने रविवार को ट्वीट किया और लिखा, बेहद दुख की बात है। इस तरह के हकदार होने की भावना, न तो उनका सम्मान है और न ही पत्रकार, बस चमचागिरी। हम आपके साथ हैं रिद्धि। शनिवार शाम को, टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने के तुरंत बाद अज्ञात पत्रकार से मिले परेशान करने वाले संदेशों का एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए साहा ने ट्विटर पर लिखा, 'भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद आदरणीय पत्रकार मेरे साथ गलत तरह से पेश आए हैं।'
साहा का यह ट्वीट मार्च में श्रीलंका के खिलाफ अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा से पूछा गया कि साहा टेस्ट टीम में क्यों नहीं हैं।
उन्होंने कहा था, 'मैं आपको नहीं बता सकता कि उन्हें किस आधार पर बाहर किया गया है। वह केवल चयनकतार्ओं के लिए है। मैं आपको केवल इतना बता सकता हूं कि उन्हें पहले कहा गया था और उसे रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा गया था, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की सीढ़ी है। हमने आपस में बातचीत की है, वह हम आपको नहीं बता सकते।'
उन्होंने आगे कहा था, 'साहा ने व्यक्तिगत कारणों से चल रहे रणजी ट्रॉफी में बंगाल के मैचों को क्यों छोड़ दिया। राज्य क्रिकेट संघ आपको बता सकता है कि ऐसा क्यों है, क्योंकि यह मेरा अधिकार क्षेत्र नहीं है। इस चयन समिति का मानना है कि जब तक आप अनफिट, लोड प्रबंधन के तहत या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्त नहीं हैं, आपको घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए। यह बहुत महत्वपूर्ण है।'
उन्होंन आगे कहा था, 'हमें कैसे पता चलेगा कि आप मैच के लिए तैयार हैं? अगर कोई मैच खेलना नहीं चाहते हैं, तो चयन समिति राज्य के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगी। आपको हार्दिक पांड्या से पूछने की जरूरत है कि वह रणजी ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहा है हम उन लोगों को देख रहे हैं जो रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और हम रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन करने वालों को देखकर खुश होते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल