हरभजन सिंह का विराट कोहली को संदेश, इस खिलाड़ी को लाने का समय आ गया है

Harbhajan Singh on Indian test team: भारत के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली को संदेश देने का प्रयास किया है कि टीम के टॉप ऑर्डर में एक बड़े बदलाव की जरूरत है।

Harbhajan Singh
हरभजन सिंह  |  तस्वीर साभार: IANS

हैमिल्टन: भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली के फैसलों पर आए दिन सवाल उठाने वाले अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने इस बार सलाह दी है। भज्जी के मुताबिक पृथ्वी शॉ भी शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन अब समय आ गया है जब युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम में खेलने का मौका दिया जाए क्योंकि वो अब पूरी तरह से तैयार हैं।

इंडिया-ए टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले 20 वर्षीय शुभमन गिल ने पहले 'ए' टेस्ट मैच में 83 और नाबाद 204 रनों की पारियां खेलीं। इसके बाद दूसरे मैच में शतक जमा डाला। पृथ्वी शॉ भी अंतिम एकादश में चयन के दावेदार हैं जो 16 महीने बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। हरभजन ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘शुभमन को मौका मिलना चाहिये क्योंकि वह रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में काफी समय से है।’

मयंक को ऐसे कैसे बाहर कर सकते हैं

रोहित शर्मा के चोटिल होने और केएल राहुल के चुने नहीं जाने से भारत टेस्ट टीम में मयंक अग्रवाल से पारी का आगाज करा सकता है। अग्रवाल हालांकि ए टेस्ट और तीनों वनडे में नाकाम रहे। हरभजन ने कहा, ‘मयंक का टेस्ट क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड है। वह खेल को बखूबी समझता है। तीन वनडे पारियों और एक अभ्यास मैच के कारण उसे बाहर नहीं किया जा सकता। ऐसा नहीं होता।’ उन्होंने कहा, ‘उसने हर समय रन बनाये हैं। मेरा मानना है कि मयंक और शुभमन को पहला टेस्ट खेलना चाहिये।’

दीप दासगुप्ता ने कहा- 'अभी इंतजार करें शुभमन'

उधर, भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता का मानना है कि पृथ्वी शॉ को अंतिम-11 में होना चाहिये। उन्होंने कहा ,‘मैं मानता हूं कि शुभमन शानदार फार्म में है लेकिन पृथ्वी ने मयंक से भी पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उसने अच्छा प्रदर्शन किया और चोटिल होने से पहले वह पहली पसंद था।’ उन्होंने कहा, ‘पृथ्वी टीम में जगह वापिस पाने का हकदार है। शुभमन को इंतजार करना होगा।’ गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल पिछले अंडर-19 विश्व कप में विजयी भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। जहां शुभमन उस टूर्नामेंट में स्टार बने थे, वहीं पृथ्वी उस टीम के कप्तान थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर