क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा- 'कोई धर्म-जाति नहीं, केवल मानवता'

क्रिकेट
भाषा
Updated Apr 02, 2020 | 23:44 IST

भारत के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अब शाहिद अफरीदी वाले मामले में अपनी सफाई पेश कर दी है। उन्होंने आलोचकों को जवाब देते हुए अपना बयान दिया है।

Harabhajan Singh
Harabhajan Singh  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • हरभजन सिंह ने सवाल उठाने वालों को दिया जवाब
  • भज्जी ने कहा कोई धर्म या जाति नहीं, सिर्फ मानवता
  • शाहिद अफरीदी का समर्थन करने के लिए ट्रोल हुए थे हरभजन और युवराज

नई दिल्ली: स्टार भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कोरोनावायरस के खिलाफ इस मुश्किल समय में लोगों से धर्म और जाति से ऊपर उठकर एक दूसरे की मदद करने की अपील की है। हरभजन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिख समुदाय के लोग इंग्लैंड में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं और उन्हें भोजन बांट रहे हैं।

हरभजन ने लिखा, कोई धर्म नहीं, कोई जात नहीं । केवल मानवता. सुरक्षित रहें और घर पर रहें। प्यार फैलाएं, नफरत या वायरस नहीं। हर किसी के लिए प्रार्थना करें। वाहेगुरु सभी को आशीर्वाद दें। हरभजन इससे पहले पाकिस्तानी के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन का सपॉर्ट करने को लेकर फैन्स द्वारा ट्रोलर्स हो गए थे।

पूर्व भारतीय आलराउंडर युवराज सिंह ने बुधवार को लिखा था, सच में मुझे समझ नहीं आ रहा कि कैसे कमजोर लोगों की मदद करने के लिए एक मेसेज फैलाया गया। मैंने कोविड-19 से परेशान लोगों की मदद करने के लिए था। मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं एक भारतीय हूं और हमेशा भारतीय ही रहूंगा, हमेशा मानवता की भलाई के लिए खड़ा रहूंगा। जय हिंद।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर