मुंबई: अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के आलोचकों में शामिल हो गए हैं। क्लार्क ने हाल ही में कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स 2018-19 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को स्लेज इसलिए नहीं कर रहे थे ताकि आईपीएल के अच्छे अनुबंध मिल जाएं। क्लार्क की टिप्पणी ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया और इसके बाद से कई पूर्व व सक्रिय क्रिकेटर्स पूर्व कंगारू कप्तान को जवाब दे चुके हैं। जहां ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पैन ने सबसे पहले क्लार्क के दावे को खारिज किया था। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स वीवीएस लक्ष्मण, कृष श्रीकांत और अब भज्जी ने क्लार्क के बयान की आलोचना की है।
क्लार्क ने स्काई बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट में कहा था, 'हर कोई जानता है कि आर्थिक रूप से भारत कितना मजबूत है। चाहे अंतरराष्ट्रीय स्तर हो या फिर घरेलू या आईपीएल। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और संभवत: कुछ समय से हर टीम विरोध में जाकर भारत के सामने दब रही है।'
विराट नहीं दे रहे आईपीएल अनुबंध
हरभजन सिंह के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने कहा, 'विराट कोहली सभी को अनुबंध नहीं दे रहे हैं। अगर आप अच्छे हैं तो कोई आपको रोक नहीं सकता। डेविड वॉर्नर या स्टीव स्मिथ को आप कैसे रोक सकते हैं? इन्हें अनुबंध की चिंता नहीं होगी। मुझे नहीं पता कि क्लार्क को ऐसा क्यों महसूस हुआ। अगर हुआ तो उन्हें क्रिकेटरों के नाम लेना चाहिए थे। मगर मुझे नहीं लगता कि हर कोई इस समय उसी नांव पर है।'
भज्जी ने क्लार्क के बयान पर अपना दूसरा डालते हुए कहा, 'हर फ्रेंचाइजी के पास अधिकार है कि वह उसे खरीदे, जिसे अपनी टीम में रखना चाहती है। उन्हें पता है कि कौन मैच जिता सकता है। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो उनके पास चुने जाने का बेहतर मौका होगा। ऐसे में कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप विराट कोहली या फिर किसी अन्य खिलाड़ी की गुड बुक्स में हो। दूसरी तरफ अगर विराट कोहली को 10 रन के अंदर कोई गेंदबाज चार बार आउट कर ले, तो उसके लिए कहा जाएगा कि इसे चुनते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल