कैनबरा: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मैच दर मैच अपनी उपयोगिता साबित की है। पांड्या ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे व अंतिम वनडे में नाबाद 92 रन की उम्दा पारी खेली और भारत को 50 ओवर में 302/5 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा (66*) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 303 रन का लक्ष्य रखा है।
बता दें कि हार्दिक पांड्या का अपने वनडे करियर में यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने बुधवार को धुआंधार पारी खेली और 76 गेंदों में सात चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 92 रन बनाए। पांड्या ने जडेजा के साथ भारत के लिए छठे विकेट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी की। दोनों ने तीसरे वनडे में छठे विकेट के लिए 150* रन की साझेदारी की। हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई और अंतिम 5 ओवरों में 75 रन ठोंक दिए।
मौजूदा वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए बिलकुल भी अच्छी नहीं बीती है। वह पहले दो वनडे में मात खाकर सीरीज में 0-2 से पीछे है। पांड्या ने पहले वनडे में 90, दूसरे में 28 और तीसरे में नाबाद 92 रन बनाए। उन्होंने सीरीज में 105 की औसत से कुल 210 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 114.75 का रहा। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और छह छक्के भी निकले। बता दें कि भारत को पहले वनडे में 66 जबकि दूसरे वनडे में 51 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
केएल राहुल (5) एक बार फिर फ्लॉप रहे और आगर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। कप्तान विराट कोहली (63) को हेजलवुड ने कैरी के हाथों झिलवाकर भारत को पांचवां झटका दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने उम्दा पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल