Hardik Pandya, Natasha Stankovic: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कुछ ही दिन पहले उन्होंने ऐलान किया कि वो और उनकी मंगेतर नताशा स्टानकोविच जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। अचानक आई इस खबर के बाद से उनको बधाई देने का सिलसिला जारी है। उसके बाद उन्होंने मशहूर क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले से बातचीत में अपने करियर से लेकर निजी जिंदगी से जुड़े कई पन्ने खोले। इस बातचीत के दौरान उन्होंने नताशा के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की और दिलचस्प चीजों का खुलासा किया।
क्रिकबज के लिए हर्षा भोगले के साथ बातचीत में हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टानकोविच के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे और कब उनको अहसास हुआ कि नताशा ही वो लड़की हैं जिसके साथ वो जीवन बिताना चाहते हैं और फिर सर्बिया की मॉडल-अभिनेत्री नताशा को उन्होंने न्यू इयर के मौके पर प्रपोज कर दिया।
हार्दिक पांड्या ने नताशा के बारे में बातचीत करते हुए ये भी बताया कि दोनों की पहली मुलाकात कैसी रही थी और नताशा का रिएक्शन कैसा था। हार्दिक ने कहा, 'उसको कुछ नहीं पता था कि मैं कौन हूं। उसने किसी इंसान को देखा जो रात 1 बजे मिलने आया, जिसने हैट, चेन और घड़ी पहनी हुई थी। तो उसने सोचा कि 'ये अलग प्रकार का आदमी आया है। इसी के बाद हमारी बातचीत शुरू हुई, दोनों एक दूसरे को जानने लगे, फिर डेटिंग शुरू हुई और 31 दिसंबर को हमने सगाई कर ली।'
मैं पारिवारिक आदमी हूं: इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने अपने करियर के उतार-चढ़ाव को लेकर भी काफी बातें की जिस दौरान उन्होंने भावुक होते हुए जिक्र किया कि वो एक पारिवारिक आदमी हैं और वो उनका परिवार ही था जिसके दम पर वो खराब से खराब दौर से बाहर आ सके। हार्दिक ने कहा, 'मैं एक पारिवारिक आदमी हूं। बिना परिवार के मैं कुछ नहीं हूं। मेरा परिवार ही मेरी रीढ़ की हड्डी है। जिस हार्दिक पांड्या को आप देख रहे हैं वो पर्दे के पीछे मौजूद उन लोगों की बदौलत है जो मेरा खयाल रखते हैं। वो सुनिश्चित करते हैं कि मैं मानसिक रूप से ठीक और खुश रहूं।' (हार्दिक पांड्या का किसके-किसके साथ नाम जुड़ा, यहां क्लिक करकें 10 तस्वीरों में जानिए)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल