पाक गेंदबाज हसन अली बोले- हम भारत को टी20 विश्व कप में इस तरह हराना चाहते हैं

क्रिकेट
भाषा
Updated Sep 15, 2021 | 19:06 IST

Hasan Ali on India vs Pakistan T20 World Cup 2021 clash: पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले टी20 विश्व कप मैच को लेकर बयान दिया है।

Hasan Ali: India vs Pakistan T20 World Cup
Hasan Ali: India vs Pakistan T20 World Cup  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2021 - भारत बनाम पाकिस्तान
  • हसन अली ने भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच पर दिया बयान
  • भारत का टी20 विश्व कप 2021 में पहला ही मैच पाकिस्तान से होगा

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) को पूरा भरोसा है कि उनकी टीम 2017 चैम्पिंयस ट्राफी के फाइनल में मिली जीत से प्रेरणा लेकर आईसीसी टी20 विश्व कप के शुरूआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हरा सकती है। इसके बाद पाकिस्तानी टीम 50 ओवर के मैचों में दो बार भारत से खेली लेकिन उसे 2018 में दुबई में एशिया कप और 2019 में मैनचेस्टर में वनडे विश्व कप दोनों में हार का सामना करना पड़ा।

किसी भी वैश्विक प्रतियोगिता से पहले पाकिस्तानी खेमे की ओर से काफी बयानबाजी की जाती है लेकिन अभी तक वे 50 ओवर या टी20 ओवर के विश्व कप मैचों में भारत को हरा नहीं सके हैं। बल्कि वे अभ्यास मैचों में भारत को मात नहीं दे सके हैं। हसन ने बुधवार को वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जब हमने (2017 में) चैम्पियंस ट्राफी जीती थी, तो यह हमारे लिये काफी अच्छा समय था और हम टी20 विश्व कप में भी फिर से भारत को हराने का प्रयास करेंगे। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। भारत के खिलाफ खेलना हमेशा ही दबाव भरा मुकाबला रहता है क्योंकि दोनों देशों के प्रशंसकों की काफी उम्मीदें लगी होती हैं।’’

सभी लोग देखना चाहते हैं भारत-पाक क्रिकेट मैच

उन्होंने साथ ही कहा कि वैश्विक प्रतियोगिताओं में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा सबसे ज्यादा देखा जाता है। हसन ने कहा, ‘‘यहां तक कि सामान्य तौर पर जो लोग क्रिकेट मैच नहीं देखते, वे भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखते हैं, इसलिये खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा दबाव होता है लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे।’’

Hasan Ali

फिरकी गेंदबाजों का रहेगा दबदबा

उन्हें यह भी लगता है कि यूएई में स्पिनरों का दबदबा रहेगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तेज गेंदबाज वहां के सूखे हालात में अच्छा नहीं कर पायेंगे। हसन ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि उन परिस्थितियों में किस तरह की गेंदबाजी की जाये लेकिन हां, आप देख सकते हो कि सभी टीमों ने काफी स्पिनर रखे हैं।’’

Hasan Ali Babar Azam

वकार और मिस्बाह के कोच पद से इस्तीफा देने पर बयान

हसन ने स्वीकार किया कि वह मिसबाह उल हक और वकार यूनिस के विश्व कप से पहले मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच के पद से हटने से काफी निराश थे। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं निराश था क्योंकि विश्व कप आने वाला है और वे पद छोड़कर चले गये।’’ हसन ने कहा, ‘‘लेकिन खिलाड़ी के तौर पर यह हमारे हाथ में नहीं है और इसका ध्यान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड रखेगा। हमारा काम खेलना है और पाकिस्तान के लिये अच्छा खेलकर ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर