जरूरी नहीं कि किसी खिलाड़ी के करियर में ढलान आए और फिर उसका करियर पटरी पर नहीं आ सकता। अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज हजरातुल्लाह जजई ने कुछ ही मैचों में इसका नमूना पेश कर दिया है। इस 23 वर्षीय बल्लेबाज को पाकिस्तान सुपर लीग में कुछ दिन पहले तक टीम से बाहर करने की चर्चा थी, लेकिन उनको जैसे ही दोबारा मौका दिया गया, इस खिलाड़ी ने इतना जोरदार धमाल मचाया कि अब हर जगह उन्हीं की चर्चा हो रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में इस खिलाड़ी को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में एंट्री मिल जाए, ये बड़ी बात नहीं होगी।
मंगलवार रात पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे एलिमिनेटर मैच में पेशावर जल्मी के ओपनर हजरातुल्लाह जजई ने एक बार फिर धमाकेदार बैटिंग की और अपनी टीम को जीत दिलाकर फाइनल में एंट्री दिला दी। युवा सलामी बल्लेबाज ने इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ इस मैच में 44 गेंदों पर 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 4 शानदार छक्के और छह चौके शामिल रहे। उन्होंने अपनी पारी से टीम को बेहतरीन शुरुआत दी और पेशावर जल्मी ने महज 2 विकेट के नुकसान पर 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करके फाइनल में जगह पक्की कर ली।
वैसे इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ खेली गई उनकी धमाकेदार पारी पिछले कुछ दिनों का क्रिकेट देखें, तो कोई नई बात नहीं है। इस खिलाड़ी ने मंगलवार को लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा है, इससे पहले सोमवार को कराची किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी (77 रन) खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई और 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड अपने नाम किया था। यही नहीं, अपने पिछले चार पीएसएल मैचों में हजरातुल्लाह ने तीन में 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब जीता है।
इस समय हजरातु्ल्लाह जजई को लोग पेशावर जल्मी का सीक्रेट हथियार बता रहे हैं, लेकिन कुछ हफ्ते पहले तक ये कहानी बिल्कुल उल्टी थी। दरअसल पिछले साल के अंत में श्रीलंका प्रीमियर लीग के दौरान उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। उन्होंने श्रीलंका प्रीमियर लीग में ग्लेडिएटर्स टीम ने तीन मैचों में खिलाया जिसमें उनकी पारियां कुछ इस प्रकार थीं- 2 रन, 20 रन और 0 रन। वहीं कोविड काल के बीच इस खिलाड़ी ने अन्य दिग्गजों की तरह ज्यादा क्रिकेट भी नहीं खेला क्योंकि वो आईपीएल का हिस्सा भी नहीं हैं। ऐसे में खबरें थीं कि इस बल्लेबाज से जल्द पेशावर जल्मी पीछा छुड़ा सकती है, लेकिन रणनीति बदली और उनको जैसे ही पीएसएल 2021 में मैदान पर उतारा गया, उनके इन आंकड़ों ने सबको चौंका दिया..
यहां देखने वाली बात ये है कि हजरातुल्लाह जजई ने पीएसएल 2021 में जो चार मैच खेले हैं, वो सभी दो टीमों के खिलाफ ही हैं- कराची किंग्स और इस्लामाबाद युनाइटेड। अब 24 जून को होने वाले पीएसएल 2021 के फाइनल में उनकी एक बार और कड़ी परीक्षा होगी जब वो इस सीजन में पहली बार मुल्तान सुल्तांस के सामने होंगे जिस टीम का प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट में सबसे शानदार रहा है। जाहिर तौर पर आईपीएल में कई अफगानिस्तानी खिलाड़ियों को एंट्री मिली है और उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में धमाल भी मचाया है। राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान जैसे खिलाड़ी अब आईपीएल में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। ऐसे में बड़ी बात नहीं होगी कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों में जब कई विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट से नाम वापस ले रहे हैं, तब हजरातु्ल्लाह को किसी टीम का साथ मिल जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल