नई दिल्ली: पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक श्रीलंका के खिलाफ लगातार दूसरे टी20 में हार से बेहद खफा हैं। पाकिस्तान ने इस हार के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज गंवा दी है। श्रीलंकाई टीम ने सोमवार को दूसरे टी20 में पाकिस्तान को 35 रन से शिकस्त दी। मिस्बाह ने स्वीकार किया कि बाबर आजम के बल्ले से नाकाम रहने के बाद मेजबान टीम की बल्लेबाज की कलई खुल गई है। बाबर ने श्रीलंका के विरुद्ध पहले टी20 में 13 और दूसरे टी20 में महज 3 रन बनाए।
मालूम हो कि दूसरे टी20 में एक बार फिर से पाकिस्तान का शीर्ष क्रम में असफल रहा। लाहौर के गद्दाफी सतडियम में खेले गए इस मैच पाकिस्तानी टीम 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 147 रन पर ढेर हो गई थी। नुवान प्रदीप ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने चार विकेट लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उन्होंने बाबर (3), फखर जमान (6) और कप्तान सरफराज अहमद (26) के अलावा मोहम्मद हसनैन (1) को आउट किया।
मिस्बाह ने कबूल किया कि बाबर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान को नंबर एक के पायदान पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है और अब उनके नहीं चलने से हमारा ये पहलू उजागर हो गया। पाकिस्तानी कोच ने कहा, 'हम टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में नंबर एक बने, लेकिन अगर आप गहराई से नजर डालें तो हमारी ताकत क्या रही है?'
उन्होंने आगे कहा कि सपाकिस्तान को अगर सबसे छोटे प्रारूप में लंबा रास्ता तय करना है तो उसे गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण सहित लगभग हर विभाग में कमियों को दूर करना है। मिस्बाह ने कहा, 'यह हमारे लिए आंखें खोलने वाला है। हमारे हर विभाग, गेंदबाजी, बल्लेबाजी में कमियां हैं, खासकर जिस तरह से हम दोनों मैचों में आउट हुए। हमें स्पिन, डेथ गेंदबाजी खेलने में दुश्वारी हो रही है। हमें इसपर बहुत काम करना होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल