आईपीएल में विराट को मिलती है सालाना मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिए 13 साल में कैसे कमाए 126 करोड़

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल से 13 साल में कमाए 126 करोड़ जानिए कमाई के मामले में फर्श से अर्श पर कैसे पहुंचे आरसीबी के कप्तान।

Virat Kohli
विराट कोहली 
मुख्य बातें
  • आईपीएल से 13 साल में 105 गुना बढ़ी विराट कोहली की आमदनी
  • साल 2018 में बने सबसे ज्यादा फीस पाने वाले खिलाड़ी
  • सात सीजन में 101 करोड़ कमाने के बाद भी कुल आमदनी के मामले में तीसरे पायदान पर हैं विराट

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईपीएल इतिहास के एकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2008 में आयोजित पहले सीजन से 2020 में आयोजित 13वें सीजन तक केवल एक टीम के सदस्य रहे। इन 13 सीजन में उनकी कमाई फर्श से अर्श तक पहुंच गई। अनकैप्ड प्लेयर के रूप में आईपीएल में आगाज करने के बाद विराट ने सफलता की ऐसा सीढ़ियां चढ़ीं कि वो एक बार भी खिताबी जीत हासिल किए बगैर आईपीएल में सबसे ज्यादा फीस हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

पहले तीन सीजन में कमाए केवल 36 लाख
अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को अंडर 19 विश्व कप जिताने के बाद विराट कोहली देश भर में जाना माना नाम हो गए थे। ऐसे में आईपीएल के पहले सीजन के लिए लगी बोली में विराट को आरसीबी ने 12 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। ऐसे में पहले तीन सीजन(2008-2010) में विराट कोहली को आईपीएल से केवल 36 लाख रुपये की आमदनी हुई थी। शुरुआती तीन सीजन में उनकी फीस एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की तुलना में काफी कम थी। 

2011 में करोड़ों में पहुंची कमाई
साल 2011 में विराट की किस्मत ने कंरवट बदली और आरसीबी ने उन्हें 8.2 करोड़ रुपये में रीटेन करने का फैसला किया। इसके बाद 2011 से 2013 तक उन्हें तीन साल में कुल 24.6 करोड़ रुपये की आमदनी आईपीएल से हुई। इस दौर तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली का कद इतना बड़ा हो गया था कि इतनी फीस भी उनके जैसे खिलाड़ी के लिए कम लगने लगी। ऐसे में बीसीसीआई ने 2014 में आईपीएल में रीटेन खिलाड़ियों के फीस स्ट्रक्चर में बदलाव किया और फर्स्ट रीटेन्ड खिलाड़ी की फीस 12.5 करोड़ रुपये कर दी। 2014 से 2017 तक चार साल में विराट को आईपीएल से बतौर फीस 50 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। 



2018 में बने सबसे ज्यादा फीस पाने वाले खिलाड़ी
साल 2018 में एक बार फिर विराट ने आमदनी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा फीस हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए। आरसीबी ने 17 करोड़ रुपये उन्हें फीस के रूप में दिए। ये राशि सबसे ज्यादा राशि में रीटेन किए गए खिलाड़ी से 2 करोड़ रुपये ज्यादा थी। ऐसे में विराट पिछले तीन सीजन में 51 करोड़ रुपये कमा चुके हैं। 

अब भी हैं धोनी और रोहित से पीछे 
13 सीजन में विराट की आईपीएल से कुल 125.96 करोड़ रुपये( .36 करोड़+ 24.6 करोड़+ 50 करोड़+51 करोड़)  की आमदनी हुई। बंपर कमाई के बावजूज विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में एमएस धोनी(136 करोड़) और रोहित शर्मा(131 करोड़) से पीछे तीसरे पायदान पर रह गए। आने वाले सालों में ही विराट आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा अमीर खिलाड़ी बन सकते हैं। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर