हैदराबाद: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दूबे ने कहा है कि वो टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की जगह हासिल करने के लिए नहीं हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हालिया टी-20 सीरीज के दौरान शिवम गेंदबाजी के जरिए अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे।
तीन मैचों की टी20 सीरीज के हैदराबाद में खेले जाने वाले मैच से पहले 26 वर्षीय शिवम ने कहा, मुझे देश के लिए खेलने का काम मिला है और मैं वो करूंगा।' भारतीय टीम ने हैदराबाद पहुंचने के बाद बुधवार को राजीव गांधी स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया। इसी मैदान पर 6 दिसंबर को पहला मैच खेला जाना है।
दूबे को बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन टी-20 मैच खेलने का मौका मिला था। एक मैच में उन्होंने 30 रन देकर 3 विकेट लिए थे। उन्हें लगता है कि घरेलू क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पैर जमा पाना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, अपने देश के लिए खेलना वाकई में मुश्किल होता है। ये एक मुश्किल काम है, खासकर मेरे जैसे व्यक्ति के लिए फिटनेस पर काम करना। आपके यहां हर मामले में बेहतर होना पड़ेगा। मैंने अपनी फिटनेस पर कुछ काम किया है और इसमें सुधार भी हुआ है। आशा करता हूं कि भविष्य में और बेहतर हो जाएगी।'
उनसे जब ये पूछा गया कि क्या वो पांचवें गेंदबाज की भूमिका अदा करने के लिए तैयार हैं तो उन्होंने कहा, टी-20 क्रिकेट में सभी गेंदबाजों के लिए अच्छा और बुरा समय आता है। मैं खुद को मैच के दौरान किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहा हूं। मुख्य रूप से एक गेंदबाज के रूप नें चार ओवर का अपना कोटा पूरा करने की कोशिश में हूं।
टीम इंडिया के साथ स्किल्स में सुधार के बारे में उन्होंने कहा,'मैं मैच दर मैच अपने खेल में सुधार करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं सीखने की कोशिश कर रहा हूं और वो भी बहुत से लोगों से। मैंने बहुत से अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों को नए तरह के प्रयोग करते देखा है मैं उसे भी देख रहा हूं।'
टीम के ड्रेसिंग रूम के माहौल और वहां वो कैसा महसूस कर रहे हैं तो इस बारे में उन्होंने विराट, टीम के सदस्यों और सपोर्ट स्टाफ को खुद को सहज महसूस कराने के लिए धन्यवाद दिया और कहा, मैं ड्रेसिंग रूप में रिलैक्स महसूस कर रहा हूं और खुश हूं।'
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम अच्छी है लेकिन हमने इसके लिए अच्छी तरह तैयारी की है। भारतीय टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है इसलिए वही सीरीज जीतेगी। उन्होंने कहा कि वो इस दौरान टीम को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल