नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट बुधवार से नॉटिंघम में शुरू हो गया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चायकाल तक 50.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 138 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को मौजूदा सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच डब्ल्यूवी रमन का मानना है कि इंग्लैंड में भारतीय टीम सीरीज गंवा सकती है।
रमन ने समझाया कि हमेशा दबाव में रहकर क्रिकेट मैच नहीं जीता जा सकता या फिर आप मैच जीतने के पसंदीदा खिलाड़ी हो या कुछ। 56 साल के रमन से पूछा गया कि क्या कोहली भारत को प्रमुख आईसीसी इवेंट में जीत दिला पाएंगे। इस पर भारत के लिए 11 टेस्ट और 27 वनडे खेलने वाले रमन ने कहा, 'मैं गारंटी नहीं दे सकता कि विराट कोहली आईसीसी की ट्रॉफी जीतेंगे या नहीं। भारतीय टीम ने कोहली की कप्तानी में तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर आप इसे देखें तो भारत के पास टी20 विश्व कप जीतने का शानदार मौका है।'
डब्ल्यूवी रमन ने कहा, 'टी20 प्रारूप ऐसा है, जहां किसी को नहीं पता कि क्या होने वाला है। हर चीज एक ओवर में बदल जाती है। यह खेल की खूबसूरती है। आप नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को देखिए। इस साल टोक्यो ओलंपिक्स में वह ब्रॉन्ज मेडल तक नहीं जीत सके, जबकि वो इस साल शानदार फॉर्म में थे। यह शीर्ष स्तर के खेल में होता है। आमतौर पर हम अनुमान नहीं लगा पाते कि क्रिकेट में क्या रहा है। यह विशेषकर टी20 क्रिकेट में नहीं करते। कौन जीतेगा, क्या कोहली जीतेंगे। यह अलग है। अगर आप उसके कप्तानी के रिकॉर्ड को देखें तो उनकी सफलता शानदार है। भारतीय टीम टी20 विश्व कप जीत सकती है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल