टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बेहद पुराना है और इसके इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जो आज भी टूट नहीं पाए हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड आज से ठीक 31 साल पहले 22 फरवरी 1990 को बना था जो बहुत कमाल का था। भारत के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान ऑकलैंड खेले गए टेस्ट मैच में कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज इयान स्मिथ ने कुछ ऐसा कर दिखाया था जिसके बारे में आज भी जानकर लोग दंग हो जाते हैं।
ऑकलैंड के ईडेन पार्क में टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थीं। आज की तारीख (22 फरवरी) को ये मुकाबला शुरू हुआ था और भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 85 रन के अंदर 6 विकेट गिरा दिए थे और ऐसा लगा न्यूजीलैंड 100 रन के अंदर सिमट जाएगी लेकिन फिर कुछ गजब हो गया।
इयान स्मिथ ने खेली ऐतिहासिक पारी
न्यूजीलैंड की पारी बस सिमटने के करीब थी लेकिन नंबर.9 पर बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज इयान स्मिथ किसी और मूड में थे। इस बल्लेबाज ने धुआंधार बल्लेबाजी शुरू कर दी और 95 गेंदों में शतक जड़ डाला। नंबर.9 पर कभी ऐसी बैटिंग नहीं देखी गई थी। लेकिन स्मिथ यहीं नहीं रुके। अगली 23 गेंदों में वो 150 पार चले गए। उन्होंने अंतिम विकेट के रूप में मनोज प्रभाकर की गेंद पर आउट होने से पहले 136 गेदों में 173 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 3 छक्के निकले।
कैसा रहा मैच का नतीजा
इयान स्मिथ ने नंबर.9 पर बल्लेबाजी करते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया था, जो रिकॉर्ड आज तक कायम है। उनके दम पर 86/6 पर संघर्ष कर रही न्यूजीलैंड की टीम ने इस पारी में 391 रन बना डाले। जवाब में भारत ने कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की 192 रनों की ऐतिहासिक पारी के दम पर पहली पारी में 482 रन बना डाले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल