नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने महिला टी20 विश्व कप टीम चुनी है। आईसीसी की इस प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी लेग स्पिनर पूनम यादव को जगह मिली है। पूनम ने महिला टी20 विश्व कप 2020 में 11.90 के औसत से कुल 10 विकेट चटकाए। वहीं, टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारती की 16 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। इस टीम का सिलेक्शन पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों और कमेंटेटरों की समिति ने किया जिसमें इयान बिशप, अंजुम चोपड़ा, लीसा सठालेकर, पत्रकार राफ निकोलसन और आईसीसी प्रतिनिधि होली कोल्विन शामिल थे।
टीम में ऑस्ट्रेलिया की सबसे ज्यादा खिलाड़ी
भारत को फाइनल में हराकर विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे अधिक खिलाड़ी आईसीसी प्लेइंग में हैं। कप्तान मेग लेनिंग समेत पांच खिलाड़ियों (एलिसा हीली, बेथ मूनी, जेस जोनासेन और मेगान शूट ) को आईसीसी टीम में रखा गया है। बता दें कि सलामी बल्लेबाज हीली और मूनी ने टूर्मामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया। दोनों ने 2018 में बनाया अपना ही रिकार्ड तोड़ते हुए 60 की औसत से मिलकर 352 रन बनाए। इसके अलावा इंग्लैंड की चार खिलाड़ियों (नैट स्कीवर, हीदर नाइट, सोफी एसलेस्टन, आन्या श्रुबसोल) को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, लाउरा वूल्वारड्ट आईसीसी टीम में चुनी जाने वाली एकमात्र दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं।
शेफाली का विश्व कप में चला बल्ला
शेफाली वर्मा ने इस टी20 विश्व कप में जमकर अपने बल्ले की जमक बिखेरी लेकिन वह फाइनल मैच में सस्ते में पवेलियन लौट गईं। उन्होंने फाइनल में 3 गेंदों में महज 2 रन बनाए। वहीं, बाकी टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। वह इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने 158.25के स्ट्राइक रेट से कुल 163 रन बनाए। उन्होंने लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 मैच में 161 रन बनाए। उन्होंने 47, 46, 39 और 29 रन की अहम पारियां खेलीं। इसके बाद भारतीय टीम बारिश के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मैदान पर नहीं उतर सकी और सीधे खिताबी मुकाबले में पहुंच गई।
शेफाली वर्मा (तस्वीर साभार-AP)
मेग लेनिंग ने रचा इतिहास
करीब 86,000 दर्शकों की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को मेलबर्न में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 184 रन का स्कोर बनाया और फिर भारत को पांच गेंद शेष रहते 99 रन पर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार ने रिकॉर्ड पांचवीं बार महिला टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने वो कारनामा कर दिखाया जो उसने पहले दुनिया में और कोई नहीं कर पाया। वो ऑस्ट्रेलिया को अपनी विदेशी और घरेलू सरजमीं पर विश्व चैंपियन बनाने वाली पहली कप्तान बन गईं। उनकी कप्तानी में कंगारू टीम का ये तीसरा टी20 खिताब है। मेग लेनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज में साल 2018 और बांग्लादेश में 2014 में आयोजित टी20 विश्व कप में जीता। वहीं, साल 2020 में उसने अपने घर में आयोजित विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप प्लेइंग इलेवन:
एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), नेट स्किवेर (इंग्लैंड), हीथर नाइट (इंग्लैंड), मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया), लौरा वोल्वाट (दक्षिण अफ्रीका), जेस जोनासेन (ऑस्ट्रेलिया), सोफी एसेलेस्टोन (इंग्लैंड), आन्या श्रुबसोले (इंग्लैंड), मेगान शूट (ऑस्ट्रेलिया), पूनम यादव (भारत)। 12वां खिलाड़ी: शेफाली वर्मा (भारत)।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल