ENGvWI: टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले आईसीसी के सीईओ ने की इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तारीफ

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 08, 2020 | 07:55 IST

ICC CEO Manu Sawhney praise ECB: कोरोना वायरस संक्रमण के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आयोजन के लिए शानदार और सुरक्षित तैयारियों के लिए आईसीसी के सीईओ ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तारीफ की है।

ICC CEO Manu Sawhney
आईसीसी के सीईओ मनु साहनी  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईसीसी के नए सीईओ मनु साहनी ने की है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की जमकर तारीफ
  • ये तारीफ उन्होंने 117 दिन लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी को लेकर की है
  • खिलाड़ियों और प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आईसीसी ने दिया ईसीबी को धन्यवाद

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण तैयार करने के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रयासों की सराहना की। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथम्पटन के एजियास बाउल में दर्शकों की गैरमौजूदगी में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत के साथ 117 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी।

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में मार्च में खेल गतिविधियां बंद कर दी गईं थी जिन्हें धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है। साहनी ने बयान में कहा, 'प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने के ईसीबी के प्रयासों के लिए हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं।'

दोनों टीमें होटल में रुकी हुई हैं जो एजियास बाउल स्टेडियम का ही हिस्सा है। अगले दो टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे। साहनी ने कहा, 'ठीक चार महीने पहले इसी दिन आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल को दुनिया भर में करोड़ों प्रशंसकों ने देखा था और हमें यकीन है कि यही रोमांच बना रहेगा।' उन्होंने कहा, 'मैं दोनों टीमों और मैच अधिकारियों को रोमांचक श्रृंखला के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर