दुबई: अफगानिस्तान के विलंब से वेस्टइंडीज पहुंचने के कारण आईसीसी को अंडर-19 विश्व कप 2022 के ग्रुप सी के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है। आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'यात्रा के लिये जरूरी वीजा हासिल करने के बाद अफगानिस्तान टीम वेस्टइंडीज पहुंचेगी और पृथकवास की अवधि पूरी करेगी।'
आईसीसी की टूर्नामेंट तकनीकी समिति ने कार्यक्रम में बदलाव को मंजूरी दे दी है। समिति में आईसीसी टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटली, आईसीसी सीनियर इवेंट मैनेजर फवाज बख्श, टूर्नामेंट निदेशक रोलैंड होल्डर और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि एलेन विल्किंस और रसेल अर्नाल्ड शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: तालिबान सरकार ने फिर बदला अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मुखिया
टेटली ने कहा, 'हमें खुशी है कि अफगानिस्तान टीम ने जरूरी वीजा हासिल कर लिया है और वह टूर्नामेंट में भाग लेगी।' उन्होंने कहा, 'हमने ग्रुप सी के कार्यक्रम में बदलाव किया है ताकि निर्धारित समय में सारे मैच हो सके । हम सभी प्रतियोगी सदस्यों को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद देते हैं।'
15 जनवरी : जिम्बाब्वे बनाम पापुआ न्यू गिनी (पहले 20 जनवरी को होना था)
17 जनवरी : पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (पहले 22 जनवरी को होना था)
18 जनवरी : अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी (अपरिवर्तित)
20 जनवरी : पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (अपरिवर्तित)
22 जनवरी : पाकिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी (पहले 15 जनवरी को होना था)
22 जनवरी : अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (पहले 16 जनवरी को होना था)
गौरतलब है कि अंडर-19 विश्व कप का आगाज 14 जनवरी से होने जा रहा है। 16 टीमें 22 दिनों में 48 मैच खेलेंगी, जिसका फाइनल पांच फरवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के प्रारूप में चार ग्रुप से प्रत्येक में से शीर्ष दो टीमें सुपर लीग तक पहुंचेंगी जबकि बची हुई टीमें 23 दिन की प्रतियोगिता में प्लेट ग्रुप में खेलेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल