ICC Test Ranking: कीगन पीटसरन ने लगाई ऊंची छलांग, जानिए कैसा है भारतीय खिलाड़ियों का हाल

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 19, 2022 | 16:49 IST

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत-दक्षिण अफ्रीका और एशेज सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। जानिए कैसा है भारतीय खिलाड़ियों का रैंकिंग में हाल।

Keegan Petersen
कीगन पीटरसन  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • कीगन पीटरसन और ट्रेविस हेड को मिला बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा
  • ऋषभ पंत ने भी लगाई है केपटाउन में शतकीय पारी के बाद ऊंची छलांग
  • विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को हुआ है ताजा रैंकिंग में फायदा

दुबई: स्टार क्रिकेटर विराट कोहली कप्तान के रूप में अपने अंतिम टेस्ट मैच में 79 और 29 रन की पारियों के साथ बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में दो स्थान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत 10 स्थान की छलांग के साथ 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं। केपटाउन टेस्ट में छह विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शीर्ष 10 गेंदबाजों की सूची में वापसी की है।

कीगन पीटरसन ने लगाई 68 स्थान की छलांग
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में 1-2 की हार के बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था जिससे कप्तान के रूप में उनके सात साल के सफर का अंत हुआ। रैंकिंग के सप्ताहिक अपडेट में केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट के प्रदर्शन पर गौर किया गया। मेजबान टीम ने यह टेस्ट सात विकेट से जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप श्रृंखला जीती। मैच में 72 और 82 रन की पारियां खेलकर दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कीगन पीटरसन 68 स्थान की लंबी छलांग के साथ 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे पीटरसन
पीटरसन को श्रृंखला में सर्वाधिक 276 रन बनाने के लिए श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने श्रृंखला की शुरुआत 158वें पायदान के साथ की थी। तेंबा बावुमा बल्लेबाजी रैंकिंग में सात स्थान ऊपर 28वें और रासी वान डर डुसें 12 स्थान ऊपर 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं। तेज गेंदबाजों कगिसो रबाडा (दो स्थान के फायदे से तीसरे) और लुंगी एनगिडी (छह स्थान के फायदे से 21वें) की रैकिंग में भी सुधार हुआ है।

पांचवें पायदान पर पहुंचे ट्रेविस हेड
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के पांचवें मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड बल्लेबाजों की रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। होबार्ट में पहली पारी में 101 रन बनाने वाले हेड ने श्रृंखला में सर्वाधिक 357 रन बनाए जिसके के लिए उन्हें श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। वह सात स्थान के फायदे से भारत के रोहित शर्मा के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं।

टीम रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
हेड की पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 10वीं थी जिस पर वह पिछले महीने काबिज थे। ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम टेस्ट में 146 रन की जीत के साथ श्रृंखला 4-0 से जीती और डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंड कैमरन ग्रीन 74 और 23 रन की पारी खेलने के बाद 23 स्थान के फायदे से संयुक्त 66वें पायदान पर हैं। वह गेंदबाजों की सूची में भी 13 स्थान चढ़कर 62वें नंबर पर हैं। मैच में चार विकेट चटकाने वाले स्कॉट बोलैंड 49 से 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउले नौ स्थान के फायदे से 68वें स्थान पर हैं। मैच में छह विकेट चटकाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड 14वें से 12 स्थान पर पहुंच गए हैं। ओली रॉबिनसन 24वें जबकि मार्क वुड 31वें स्थान पर हैं। इन दोनों को क्रमश: एक और सात स्थान का फायदा हुआ है।

एंडी मैकब्राइन को हुआ वनडे रैंकिंग में फायदा
एकदिवसीय रैंकिंग में वेस्टइंडीज और आयरलैंड तथा श्रीलंका और जिंबाब्वे के बीच श्रृंखला के मैचों पर गौर किया गया। आयरलैंड के ऑफ स्पिनर एंडी मैकब्राइन दो बार चार विकेट चटकाने के बाद 17 स्थान की छलांग के साथ शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन दो स्थान आगे बढ़कर संयुक्त 59वें स्थान पर हैं। जिंबाब्वे के सीन विलियम्स 100 और 40 रन की पारियां खेलने के बाद आठ स्थान के फायदे से 40वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के बल्लेबाज करियावास असालंका 71 और 23 रन की पारियां खेलने के बाद 16 स्थान आगे बढ़कर 52वें पायदान पर हैं।


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर