ICC Women's World Cup 2022: भारत से पांच साल पुराना हिसाब चुकता करने की फिराक में है ऑस्ट्रेलिया 

महिला विश्व कप 2022 में शनिवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होने जा रही है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को साल 2017 में इंग्लैंड में सेमीफाइनल में मात दी थी। कंगारू टीम उस हार का हिसाब बराबर करने की फिराक में है।

Ellyse-Perry-Tahlia-McGrath
एलिसा पेरी और ताहिला मैक्ग्रा( साभार ICC)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • महिला विश्व कप 2022 में भारत की ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी भिड़ंत
  • अंक तालिका में 4 मैच में 4 में जीत के साथ पहले पायदान पर है ऑस्ट्रेलिया, भारत इतने मैच में 2 जीत के साथ है तीसरे पायदान पर
  • सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए भारत को जीतने होगे बाकी बचे तीन में से 2 मुकाबले

ऑकलैंड: महिला विश्व कप 2017 के सेमीफाइनल में भारत से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम हिसाब चुकता करने के लिए घात लगाए बैठी है। अबतक मौजूदा विश्व कप में चार में से चार मैच में जीत दर्ज करके अंत तालिका में टॉप पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के निशाने पर अब मिताली राज की कप्तानी वाली टीम है। जिसके साथ उसकी शनिवार को ईडन पार्क में भिड़ंत होगी। 

भारत को हराने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगा ऑस्ट्रेलिया
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला खिलाड़ी ताहलिया मैक्ग्रा ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम शनिवार को ईडन पार्क में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत को हराने के लिए हर मुमकिन तैयारी करेगी। ऑस्ट्रेलिया अपने चार मैचों में चार जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर बैठा है। दूसरी ओर, भारत ने टूर्नामेंट में दो में जीत और इतने ही मैच हार का सामना किया है।

2017 की हार है बहुत पुरानी बात 
साल 2017 की हार के बारे में ताहिलया ने कहा, वो मुकाबला काफी पुरानी बात हो चुकी है। उस मैच के बारे में शायद उसके तत्काल बाद और अधिक चर्चा हुई। यह कुछ ऐसा था जिसे हमने वाकई में गंभीरता से लिया और अपने मूल्यों और फिर से आकार दिया और एक बार फिर वहां पहुंचे जिस तरह की क्रिकेट खेलने के लिए हम जाने जाते हैं। हाल के दिनों में ऐसा कुछ नहीं है जिसके बारे में हमने अधिक चर्चा की हो।  

उन्होंने कहा, 'हमें हाल की भारत श्रृंखला में उनके खिलाफ काफी सफलता मिली थी। लेकिन, यह एक नया स्थान है, एक नया टूर्नामेंट है, इसलिए कुछ भी हो सकता है और वे एक विश्व स्तरीय टीम हैं। हम उन पर अपना होमवर्क करेंगे, कल बड़ी ट्रेनिंग करेंगे और शनिवार को खुद को उन्हें हराने का हर मौका देंगे।'

इंग्लैंड से हार के बाद दमदार वापसी की कोशिश करेगी भारतीय टीम 
मैक्ग्रा इस बात से वाकिफ हैं कि भारत बुधवार को इंग्लैंड से चार विकेट से हार का सामना करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार वापसी करने की कोशिश करेगा। तहलिया ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि हर टीम हम पर काफी मेहनत करेगी। यह काफी आक्रामक प्रकार की क्रिकेट टीम है जो हमारे खिलाफ खेलती है और इसलिए हम इसे पसंद करते हैं। हम एक बड़ी चुनौती की उम्मीद कर रहे हैं। जाहिर है कि गेंद के साथ झूलन गोस्वामी बेहतर करेंगी।'

पिछले विश्व कप के जख्म हैं कंगारुओं के जेहन में ताजा 
6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जीत की हीरो हरमनप्रीत कौर रही थीं। हरमनप्रीत ने उस मैच में 171 रन की धमाकेदार नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम को 42 ओवर में 4 विकेट पर 281 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था। जिसका पीछा करते हुए मेग लेनिंग की कप्तानी वाली टीम 245 रन बनाकर ढेर हो गई थी। 


  

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर