ICC Women's World Cup: वेस्टइंडीज के खिलाफ धुला मैच, सेमीफाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ्रीका

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 24, 2022 | 12:23 IST

SAW vs WIW, ICC Women's World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक आते ही द. अफ्रीका को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया।   

South-Africa-Women-Cricket-team
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम( साभार ICC) 
मुख्य बातें
  • बारिश की भेंट चढ़ा वेस्टइंडीज और द. अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला
  • बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक द. अफ्रीका ने बनाए थे 10.5 ओवर में 4 विकेट पर 61 रन
  • इस बाद आगे नहीं खेला जा सका मुकाबला, दोनों टीमों के खाते में आए एक-एक अंक

वेलिंगटन: दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ लीग चरण का मैच बारिश के कारण रद्द होने से आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की।  दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को मैच रद्द होने से एक-एक अंक मिले। इससे दक्षिण अफ्रीका के छह मैचों में नौ अंक हो गये हैं और वह आस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गयी है। 

वेस्टइंडीज के लीग चरण के मैच समाप्त हो गये हैं और वह सात मैचों में सात अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। मैच में केवल 10.5 ओवर का खेल हो पाया। दक्षिण अफ्रीका ने जब पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद चार विकेट पर 61 रन बनाये थे, तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और इसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया।

22 रन पर द. अफ्रीका ने गंवा दिए थे चार विकेट
वेस्टइंडीज का पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला सही साबित हुआ और उसने 5.3 ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 22 रन कर दिया। चिनेली हेनरी ने 19 रन देकर तीन जबकि शमिलिया कोनेल ने 18 रन देकर एक विकेट लिया। इसके बाद हालांकि मिगनोन डु प्रीज (31 गेंदों पर नाबाद 38) ने आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी थी। जब बारिश आयी तब उन्होंने मारिजान कैप (नाबाद पांच) के साथ पांचवें विकेट के लिये 39 रन जोड़े थे।

भारत के लिए मुश्किल हुई राह
इस परिणाम का मतलब है कि भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच हर हाल में जीतना होगा। यदि इस मैच का परिणाम नहीं निकलता है तो भारत को फायदा होगा क्योंकि उसका वेस्टइंडीज से बेहतर रन रेट है। वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की जीत के लिये प्रार्थना करेगी। भारत के अभी छह मैचों में तीन जीत से छह अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है। इंग्लैंड के भी इतने ही अंक हैं लेकिन वह बेहतर रन रेट के आधार पर भारत से आगे है।


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर